Weather Update: खाड़ी में अभी भी बन रहा लो प्रेशर, दिल्ली-NCR में मौसम खुशनुमा

0
302
Weather Update Today
Weather Update: खाड़ी में अभी भी बन रहा लो प्रेशर, दिल्ली-NCR में मौसम खुशनुमा

Weather Update Today: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे कम दबाव बनने के कारण कई राज्यों क्षेत्र के कई राज्यों में एक बार फिर से बारिश के आसार बन रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर में आधी रात को हुई बारिश से मौसम खुशहाल बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, आज यानि मंगलवार को पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। यूपी की बात की जाए तो मौसम विभाग ने 15 सितंबर तक प्रदेशभर में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली (Delhi)

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में सोमवार को देर रात हुई बारिश कारण मौसम में परिवर्तन आ गया है, मंगलवार को भी दिन भर बादल छाए रहेंगे। मौसम इसी तरह खुशनुमा बना रहेगा। कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है। अधिकतम 36 और नवीनतम तापमान 27 डिग्री तक जा सकता है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलग-अलग इलाकों में रिमझिम बारिश के कारण एक सप्ताह तक दिन के तापमान में गिरावट दर्ज सकती है। मौसम विभाग की मानें तो राजधानी लखनऊ (Lucknow) और आसपास के जिलों में बादलों की आवाजाही होती रहेगी। इस बीच अलग-अलग इलाकों में बारिश की संभावना है।

बिहार (Bihar)

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार बिहार (Bihar) के कई जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान बादलों की गर्जना, वज्रपात के साथ धीमी बारिश के आसार हैं। वहीं राज्य के 8 जिले औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, गया, नवादा, भागलपुर, जमुई व बांका में जमकर बारिश हो सकती है।

पश्चिम बंगाल (West Bengal)

मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल के कई जिलों में मंगलवार को भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी के अनुसार, आज कोलकाता, उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हुगली, झारग्राम, पश्चिम मिदनापुर, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नदिया जिले में झमाझम बारिश हो सकती है।

ओडिशा (Odisha)

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने लो प्रेशर के दवाब से ओडिशा (Odisha) के कई जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है। IMD ने भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। IMD के अनुसार, मंगलवार को बालागीर, कालाहाड़ी, कंधमाल, नयागढ़, पुरी, गंजम, नबरंगपुर व नुवापाढ़ा में झमाझम बारिश हो सकती है।

राजस्थान (Rajasthan)

मौसम विभाग के अनुसार आज राजस्थान (Rajasthan) के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। अगले 4-5 दिनों के दौरान अधिकांश जिलों में रिमझिम बारिश हो सकती है। 13 सितंबर को जयपुर, उदयपुर, कोटा व भरतपुर संभाग के जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here