Lakhimpur Kheri की घटना में मृत किसानों को दी गई श्रद्धांजलि, कैंडल मार्च निकालकर किया प्रदर्शन

0
462
Lakhimpur Kheri Case

Lakhimpur Kheri Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले में हुई घटना के प्रति चंदौली के किसानों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। किसान संगठन लगातार धरना प्रदर्शन करके आरोपी को सख्त सजा देने तथा भाजपा के केंद्रीय मंत्री को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े है। किसानों को शहीद का दर्जा देने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के लोगों ने फुटिया में कैंडल मार्च (Candle March) निकालकर श्रद्धांजलि दी।

आपकों बता दें कि लखीमपुर खीरी (Lakhimpur kheri) जनपद में भाजपा के एक केंद्रीय मंत्री के बेटे के वाहन से किसानों को रौदने की घटना में कई किसानों की मौत हो गई थी। इसकों लेकर विपक्षी दलों के साथ किसान संगठन भी भाजपा सरकार पर आक्रमक भूमिका में नजर आ रहे है। चंदौली में अखिल भारतीय किसान महासभा के लोगों ने लखीमपुर खीरी के कांड में किसानों के सहादत के लिए कैंडल मार्च निकाला। महासभा के जिला सचिव किस्मत यादव ने कहा कि किसानों का दमन करके भाजपा ने आंदोलन को कूचलने का प्रयास किया। लेकिन इसके बाद आंदोलन और तेज किया जाएगा। पूरे देश में लखीमपुर खीरी जनपद में हुई बर्बर घटना के दोषियों के प्रति आक्रोश पनप रहा है।

Also Read: Lakhimpur Kheri Case: जयंत चौधरी को बरेली एयरपोर्ट पर पुलिस ने लिया हिरासत में, मचा बवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here