लाल किला हिंसा का एक और आरोपी गिरफ्तार, तलवारें भी बरामद

26 जवनरी को हुई हिंसा के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार हो गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है।

0
759
Tractor Rally
26 जवनरी को हुई हिंसा के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार हो गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है।

New Delhi: 26 जवनरी को हुई हिंसा (Tractor Rally) के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार हो गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार देर रात आरोपी को पीतमपुरा इलाके से गिरफ्तार (Tractor Rally) किया। 

दीप सिद्धू की बढाई गई कस्टडी, 26 जनवरी को मचाया था हंगामा

क्या किया था लाल किले पर-

दिल्ली पुलिस की तरफ से पकड़े गए आरोपी का नाम मनिंदर सिंह (Maninder Singh) है। मनिंदर पेशे से मैकेनिक है। मनिंदर सिंह ने लाल किला के अंदर जाकर हिंसा, तोड़फोड़ की थी। साथ ही तलवार और लोहे का रॉड लहराते हुए हंगामा मचा दिया था।दरअसल, 26 जनवरी को हजारों की संख्या में पदर्शनकारियों ने लाल किले पर तोड़फोड़ की थी। आईटीओ समेत बाकी जगाहों पर उपद्रवियों से पुलिस कर्मियों की झड़प हो गई थी। कई प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर चलाते हुए लाल किला पहुंच गये और ऐतिहासिक स्मारक में जाकर धार्मिक झंडा लगाने लगे। 

Toolkit Case: Shit…Shit अभी भेज रही हूं…. Greta और Disha की चैट हुई वायरल

बता दें 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गये थे, जबकि एक प्रदर्शनकारी मारा गया था। लाल किला हिंसा के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी में पुलिस ने कहा है कि प्रदर्शनकारियों (Farmers Protest) ने दो कांस्टेबलों से 20 कारतूस वाली दो मैग्जीन ले ली थीं। प्रदर्शनकारियों ने वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। पुलिस ने सिद्धू की गिरफ्तारी में मदद करने वाली कोई भी सूचना देने पर एक लाख रुपये के नकद इनाम घोषित किया था। 

देश से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें National News in Hindi 


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here