Sports News: भारत दूसरे मेडल के करीब है। 69 किलोग्राम कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत कर लवलीना सेमीफाइनल (Tokyo Olympics 2021) में पहुंच गई है। अगर वे सेमीफाइनल जीत जाती है तो रजत पदक और भारत के लिए दूसरा पदक पक्का कर सकती हैं। बता दें पहले राउंड में लवलीन ने 3-2 से जीत दर्ज की है। असम की 23 साल की लवलीना ने कुकुगिकान एरेना को अंतिम राउड में हराया था।

किस खिलाड़ी से उम्मीद बाकी है

पूजा रानी भी मेडल की रेस में दिखाई दे रहीं हैं। 31 जुलाई को क्वार्टर फाइनल (Tokyo Olympics 2021) में चीन की कियान ली से मुकाबला करेंगी। तो वहीं एमसी मैरीकॉम और सिमरतजीत कौर बाहर हो गई हैं। दरअसल, भारती की 4 महिला खिलाड़ी को टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया गया था।

कौन हुआ था पहले मुकाबले में हराकर बाहर

भारतीय मुक्केबाज सिमरतजीत कौर क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की सुदापोर्न सीसोंदी को हराकर बाहर हो गई थीं। सिमरतजीत पहले मुकाबले में तो ज्यादा असर नहीं दिखा पाईं, लेकिन दूसरे में जमकर बरसी। 

Also Read: महिला साइक्लिस्ट को लगा जीत लिया गोल्ड मेडल, फिर ये क्या हुआ…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here