SVAMITVA Scheme: PM मोदी आज लॉन्च करेंगे संपत्ति कार्ड, एक लाख ग्रामीणों को होगा फायदा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी रविवार को 'स्वामित्व' योजना (SVAMITVA Scheme) की शुरुआत करेंगे। यह योजना करोड़ों भारतीयों के जीवन में मील का पत्थर साबित होगी।

0
752
SVAMITVA Scheme
मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक, इन मुद्दों पर हुई बात...

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आज यानी रविवार को ‘स्वामित्व’ योजना (SVAMITVA Scheme) की शुरुआत करेंगे। ग्रामीण भारत में बदलाव के लिए बड़े सुधार की कोशिशों के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भू-संपत्ति मालिकों को ‘स्वामित्व’ योजना के तहत संपत्ति कार्ड वितरित करने की योजना का शुभारंभ करेंगे।

भारत में पहली एंटी-रेडिएशन मिसाइल ‘रुद्रम’ तैयार, वायु सेना में होगी शामिल

पीएम मोदी ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘कल का दिन ग्रामीण भारत के लिए एक बड़ा सकारात्मक परिवर्तन लाने वाला है। सुबह 11 बजे स्वामित्व योजना (SVAMITVA Scheme) के अंतर्गत संपत्ति कार्ड (Property Cards) के वितरण का शुभारंभ किया जाएगा। यह योजना करोड़ों भारतीयों के जीवन में मील का पत्थर साबित होगी। ‘ पीएमओ के बयान के अनुसार यह पहली बार है कि लाखों ग्रामीण संपत्ति मालिकों के लाभ के लिये आधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग कर बड़े स्तर पर अभियान शुरू किया जा रहा है।

इस योजना के तहत लगभग एक लाख भू-संपत्ति मालिक अपने मोबाइल फोन पर SMS से प्राप्त होने वाले लिंक से संपत्ति कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इस योजना के दायरे में आने वाले लोग ऋण आदि लेने के लिए संपत्ति कार्ड का उपयोग कर सकेंगे। 11 अक्टूबर को छह राज्यों के 763 गांवों के लाभार्थियों को संपत्ति कार्ड जारी किया जाना है। इसमें उत्तर प्रदेश के 346, हरियाणा के 221, महाराष्ट्र के 100, मध्य प्रदेश के 44, उत्तराखंड के 50 और कर्नाटक के 2 गांव शामिल हैं।


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here