भारत के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से किया संन्यास का ऐलान, फैंस ने सोशल मीडिया पर किए स्पेशल पोस्ट

0
354
Suresh Raina
Suresh Raina

Suresh Raina Retirement: भारत के स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कर दिया है। रैना ने मंगलवार को अपने एक ट्वीट के जरिए क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया। सुरेश रैना के घोषणा के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें खूब याद कर रहे हैं। रैना के फैंस उनकी सभी बेहतरीन पारियों से लेकर जबरदस्त शॉट्स के वीडियो शेयर भी कर रहे हैं। वहीं सुरेश रैना की पूर्व IPL  टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपने इस प्लेयर के लिए स्पेशल पोस्ट की है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने किया स्पेशल ट्वीट

आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ट्वीट करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा, ‘चेन्नई की गलियां कभी नहीं भूलेंगी कि चिन्ना थाला हम सभी के लिए क्या मायने रखते थे। शुक्रिया मिस्टर IPL।’ आपको बता दें की सुरेश रैना ने IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेला है। उन्होने चेन्नई के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा IPL रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। एक टाइम पर वह IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे थे। यही कारण है कि उन्हें Mr. IPL के नाम से भी पुकारा जाना जाता है।

 IPL में नही मिला था कोई खरीदार

क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) को इस साल हुए IPL ऑक्शन में कोई भी खरीदार नहीं मिला था। वहीं उनकी पुरानी फ्रेचांइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने भी उन्हें अपनी टीम में शामिल नहीं किया था। इंटरनेशनल क्रिकेट से वह दो साल पहले ही रिटायर हो चुके थे। और अब जब आखिरकार रैना ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है तो फैंस उन्हें काफी मिस कर रहे हैं। कोई उन्हें क्रिकेट में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दे रहा है तो कोई लिख रहा है कि रैना के बिना IPL अब अधूरा ही लगेगा। चलिए आपको भी दिखाते हैं आखिर क्या हैं सुरेश रैना के रिटायरमेंट पर लोगों के रिएक्शंस..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here