Sunil Gavaskar: पूर्व क्रिकेटर का बड़ा दावा, सबसे बड़ा गेम चेंजर है ये खिलाड़ी

0
307

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर Sunil Gavaskar ने बड़ा दावा किया है. सुनील गावस्कर का कहना है कि भारत के उप-कप्तान हार्दिक पंड्या Hardik Pandya सबसे बड़े गेम चेंजर साबित होंगे. सुनील गावस्कर ने हार्दिक की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े.

लंबे समय बाद टीम में हुई वापसी

बता दे कि, हार्दिक पंड्य़ा ने टीम इंडिया में लंबे समय बाद वापसी की है. हार्दिक की वापसी से टीम मजबूत हुई है क्योंकि, हार्दिक बल्ले के साथ-साथ तेज गेंदबाजी में भी टीम को संतुलन प्रदान करते हैं. अब वह पूरी तरह से फिट नज़र आ रहे हैं. इसी से गदगद सुनील गावस्कर का कहना है कि हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.

नई गेंद के साथ हार्दिक को देखना चाहता हूं- गावस्कर

पूर्व बल्लेबाज ने हार्दिक की तारीफ करते हुए कहा कि, वह एक गेम चेंजर हैं, ना सिर्फ वर्ल्डकप बल्कि हर एक गेम में ये नज़र आने वाला है. सुनील गावस्कर ने कहा कि मैं हार्दिक पंड्या को नई बॉल के साथ भी देखना चाहता हूं, वो बतौर पहली चेंज या दूसरी चेंज भी बॉलिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं. जिससे टीम को संतुलन मिलेगा.

IPL 2022 में हुई वापसी

आगे गावस्कर ने कहा कि, टीम मैनेजमेंट को हार्दिक को पांचवें नंबर पर खिलाना चाहिए. जो आखिर में आकर गेम को बदल सकते हैं. वह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर है. आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप 2021 के बाद से ही हार्दिक पंड्या टीम इंडिया से बाहर थे. उन्होंने आईपीएल 2022 में वापसी की थी और अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटन्स को विजेता बनाया था. इस सीजन में वह पूरी तरह से फिट नजर आए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here