नोएडा: स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे में मिले कोरोना वायरस के लक्षण

0
2470
संकेत चित्र

यूपी के नोएडा में एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं। खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की एक टीम स्कूल में पहुंच गई है। इस मामले में बताया जा रहा है कि इटली से आए कोरोना पीड़ित से ये बच्चे मिले थे। मामले की जानकारी लेने के लिए खुद सीएमओ गौतमबुद्ध नगर पहुंचे हैं।

00_030320120423.jpg
आपको बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमित तीन नए मामले देश में सामने आए हैं। दिल्ली, तेलंगाना और नोएडा में एक-एक मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। आपको बता दें कि ये मरीज कोरोना पीड़ित से कहीं न कहीं समर्क में बताए जा रहे हैं। तेलंगाना के मरीज को एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया जहां से उसे सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया है। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर है और उनकी लगातार निगरानी की जा रही है।

corona-3_030320095714.jpg
इस मामले में केंद्र स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने बताया कि देश में 25,738 लोग निगरानी में हैं। वहीं, 37 मरीज कोरोना वायरस के इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती हैं। अब तक देश में 3217 लोगों के सैंपलों की जांच हुई, जिनमें से 6 में वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं, 23 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

Image result for कोरोना वायरस
उन्होंने लोगों से अपील कि है कि चीन, ईरान, कोरिया, सिंगापुर और इटली जाने से बचे। उन्होंने आगे कहा कि चीन और ईरान के लिए ई-वीजा सहित मौजूदा वीजा निलंबित रहेंगे। हालात के मुताबिक दूसरों देशों पर भी यात्रा पर रोक लगाई जा सकती है।

Image result for कोरोना वायरस
तीन नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। इससे पहले, केरल में तीन मरीज मिले थे, जो पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here