सरकार की इस स्कीम के जरिए, 31 अगस्त से फिर मिलेगा सस्ता सोना

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की छठी सीरीज सोमवार 31 अगस्त से खुलेगी। इस बार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत 5,117 रुपये प्रति ग्राम रखी गयी है।

0
1285
Sovereign Gold Bond
सरकार की इस स्कीम के जरिए, 31 अगस्त से फिर मिलेगा सस्ता सोना

New Delhi: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) की छठी सीरीज सोमवार 31 अगस्त से खुलेगी। इस बार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत 5,117 रुपये प्रति ग्राम रखी गयी है। जो लोग इनके लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे और डिजिटल पेमेंट के जरिए भुगतान करेंगे, उन्हें प्रति ग्राम 50 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। इससे पहले 3 अगस्‍त को खुली स्‍कीम में RBI ने ऑफर प्राइस 5,334 रुपए प्रति 10 ग्राम तय किया था।

चांदी की चमक ने सोने को भी पीछे छोड़ा, इतनी पहुंची कीमत

यह ऑफर 3 से 7 अगस्त 2020 के बीच आया था। इससे पिछली बार के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) की 2020-21 ऑफर का मूल्य 4,852 रुपए प्रति 10 ग्राम था। यह ऑफर 6 से 10 जुलाई के बीच आया था। सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को रिजर्व बैंक भारत सरकार की ओर से जारी करता है।

देश में सोने का आयात घटाने के लिए सरकार ने नवंबर 2015 में यह योजना पेश थी। वित्त वर्ष 2019-20 में रिजर्व बैंक ने दस किस्तों में कुल 2,316.37 करोड़ रुपये यानी 6.13 टन के बॉन्ड जारी किए। एनएसई के वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार सॉवरेन बॉन्ड 8 साल के मैच्योरिटी पीरियड के बाद इससे होने वाले लाभ पर कोई टैक्स नहीं लगता। इसके साथ ही हर छह महीने पर मिलने वाले ब्याज पर कोई टीडीएस भी नहीं लगता।

मौद्रिक नीति समिति की बैठक में रेपो रेट को लेकर बड़ा फैसला

बता दें कि देश में सोने की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी है। 10 ग्राम सोने का भाव 54 हजार रुपए का स्‍तर पार करने के बाद फिर 51 हजार पर आ गया है। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि सोने की कीमत 50 हजार से नीचे नहीं आएगी। शुक्रवार को सोने का भाव 268 रुपए बढ़कर 51,170 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले गुरुवार को सोने की कीमत में 279 रुपए की गिरावट आई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here