Rohtang में बर्फबारी और उरनी पुल हुआ क्षतिग्रस्त, मनाली-लेह मार्ग भी बंद

Himachal Pradesh. आये दिन भारी भारिश तूफ़ान, और भूस्खलन के कारण आम जनता को परेशानी होती है।

0
455
Himachal Pradesh
रोहतांग में बर्फबारी और उरनी पुल हुआ क्षतिग्रस्त, मनाली-लेह मार्ग भी बंद

Himachal Pradesh. आये दिन भारी भारिश तूफ़ान, और भूस्खलन के कारण आम जनता को परेशानी होती है। हाल ही में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pardesh) के किन्नौर (Kinnaur) जिले में स्तिथ उरनी पुल टूट गया है। ऐसे में वाहनों की आवाजाही के लिए पुल को बंद कर दिया गया है। चार दिनों से हो रही बारिश (Rain) आम जन के लिए परेशानी बन गई है। रविवार रातभर से बारिश रही है। जबकि ताजा बर्फबारी व भूस्खलन से मनाली-लेह मार्ग अवरूद्ध हो गया है।

बारिश का क्रम जारी है

सोमवार को भी सुबह से ही रूक-रूककर बारिश का क्रम जारी है। ऐसे में जिला प्रशासन ने लोगों को एहतियात के तौर पर नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है। बरसात से कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। जिले में कई संपर्क सड़कें बारिश के चलते दलदल में तब्दील हो गई हैं। कई स्थानों पर भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। बारिश के बाद ब्यास, पार्वती सहित सहायक नदी नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है।

Also Read: Punjab-Hariyana Highcourt का नया फैसला: पत्नी प्रताड़ित करती है तो पति को निश्चित रूप से अलग होने का अधिकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here