त्योहारी सीजन में SBI ने दिया तोहफा, फ्री में मिलेंगी सुविधाएं

त्योहार का सीजन शुरु होने जा रहा है। इस बीच SBI ने अपने ग्राहकों को खास तोहफा दिया है। योनो ऐप के जरिए मिलेगा फायदा।

0
1097
SBI Gold Loan
त्योहार का सीजन शुरु होने जा रहा है। इस बीच SBI ने अपने ग्राहकों को खास तोहफा दिया है। योनो ऐप के जरिए मिलेगा फायदा।

Gold Loan Repayment: पूरे देश में त्योहार का सीजन शुरु होने जा रहा है। इस बीच SBI ने अपने ग्राहकों को खास तोहफा दिया है। इस ऑफर में बैंक ग्राहकों को सस्ते में गोल्ड लोन (SBI Gold Loan) कार और पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है। इसके अलावा बैंक ने इन सभी लोन पर प्रोसेसिंग फीस जीरो कर दी है। अगर आप SBI के योनो ऐप के जरिये खरीदारी करेंगे तो प्रोसेसिंग फीस (SBI Gold Loan) नहीं देनी होगी।आपको बता दें SBI ने ट्विटर हैंडिल पर ट्विट कर इस ऑफर की जानकारी दी। 

केन्द्र सरकार ने Amazon, Flipkart को सूचना ना देने पर भेजा नोटिस

बैंक ने ट्वीट में लिखा है कि इस त्योहारी सीजन में (SBI Gold Loan) गोल्ड, कार और पर्सनल लोन पर खास ऑफर मिल रहा है। ग्राहक YONO ऐप के जरिए इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। SBI ने गोल्ड लोन लेने वाले ग्राहकों को 7.5% के मिनिमम interest rate पर लोन देने की पेशकश की है। इसमें ग्राहकों को 36 महीनों के रीपेमेंट की सुविधा मिलेगी। मौजूदा संकट में ग्राहकों के लिए किफायती क्रेडिट की उपलब्धता को देखते हुए SBI 9.6 फीसदी की दर से पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है। इसके अलावा कार लोन के लिए ब्याज दर 7.5 फीसदी है।  

त्योहारों पर 50% की चाहते है छूट तो Amazon देगा बंपर डिस्काउंट

यहां चेक करें अपनी एलिजिबिलटी

इसके अलावा बैंक अपने ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड पेपरलेस पर्सनल (SBI Gold Loan) लोन दे रहा है। डिजिटल बैंकिंग की बढ़ती उपयोगिता को देखते हुए SBI अपने YONO App यूजर्स के लिए कार और गोल्ड लोन प्री-अप्रूव्ड पेपरलेस लोन देने की व्यवस्था की है। SBI के कस्टमर केवल 4 क्लिक में YONO ऐप पर प्री अप्रूव्ड पेपरलेस पर्सनल लोन का लाभ उठा सकते हैं। इस लोन की एलिजिबिलटी के लिए आपको अपने स्मार्टफोन से PAPL के बाद स्पेस और SBI अकाउंट नंबर का आखिरी 4 डिजिट लिखकर 567676 पर SMS करना है।  


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here