Saudi Arabia: बेहद शर्मिंदा हुए पाक पीएम, जब उन्हें देखकर लगे में चोर-चोर के नारे

इस दौरे में वह सऊदी अरब से 320 करोड़ अतिरिक्त पैकेज की मांग और पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में हो रही कमी को रोकने के लिए अनुरोध करेंगे।

0
423
pakistan saudi arab news
बेहद शर्मिंदा हुए पाक पीएम, जब उन्हें देखकर लगने लगे सऊदी में चोर-चोर के नारे

हाल ही में पाकिस्तान (Pakistan) की सत्ता में एक बड़ा उलट-फेर हुआ। जिसने पूरे पाकिस्तान (Pakistan) आवाम को हिला कर रख दिया है। सत्ता की इस उठा-पटक में पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान को उस वक्त सत्ता से हटना पड़ा जब उनके कई सांसद एक साथ पार्टी छोड़कर चले गए। इमरान खान ने भी अपनी सत्ता को बचाने के लिए पुरज़ोर कोशिश की लेकिन बचा नहीं पाए।

तीन दिवसीय दौरे पर सऊदी पहुंचे

पाकिस्तान (Pakistan) के नए बज़ीर-ए-आज़म शहबाज़ शरीफ (Shahbaz Sharif) ने सत्ता संभाली हुई है। सत्ता सँभालने के बाद पाक के नए बज़ीर-ए-आज़म शहबाज़ शरीफ के नेतृत्व वाले प्रतिनिधि मंडल को बेहद शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है। यह घटना है सऊदी अरब की जब प्रतिनिधि मंडल तीन दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब पहुंचा। उनके इस दौरे को लेकर मदीना में चोर-चोर के नारे लगाए।

पब्लिक चिल्लाने लगी चोर-चोर

बताया जा रहा है कि जब यह प्रतिनिधि मंडल मस्जिद-ए-नबवी (Masjid an-Nabawi) से गुज़रा तो इस तरह के विवादित नारे लगने लगे। पुलिस ने इस मामले में लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना को एक विडिओ में देखा जा सकता है जिसमे सूचना विभाग मंत्री मरियम औरंगज़ेब नेशनल असेंबली के सदस्य सहाजन बुगती अन्य लोगों के साथ जा रहे हैं। इस घटना के लिए मरियम औरंगज़ेब (Maryam Aurangzeb) ने पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) को जिम्मेदार ठहराया है।

320 करोड़ अतिरिक्त पैकेज की मांग

आपको बता दें की पाकिस्तान (Pakistan) के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) सऊदी (Saudi) के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरे में वह सऊदी अरब से 320 करोड़ अतिरिक्त पैकेज की मांग करने वाले हैं। पाकिस्तान (Pakistan) के विदेशी मुद्रा भंडार में हो रही कमी को रोकने के लिए अनुरोध करेंगे। सऊदी अरब (Saudi Arab) ने पहले ही कर्ज में डूबे पाकिस्तान (Pakistan) को 300 करोड़ अमेरिकी डॉलर की मदद दी थी। इसके अलावा 120 करोड़ करोड़ डॉलर की अस्थगित भुगतान पर तेल सुविधा दी थी। अनुमानों कहना है कि पाकिस्तान (Pakistan) को शेष राशि देने के लिए 12 विलियन डॉलर की ज़रूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here