साड़ियो में फॉल लगाकर करते थे गुजारा, आज बॉलीवुड पर राज करते हैं Sanjay Leela Bhansali

0
586

Sanjay Leela Bhansali: आज हिंदी सिनेमा के जाने माने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के 61वें जन्मदिन पर हम आपको उनके बॉलीवुड के सफर से रूबरू करवाएंगे। भंसाली वो नाम जिसने बॉलीवुड को नई दिशा दिखाई। भंसाली की फिल्मों में काम करने के लिए इंडस्ट्री के बड़े बड़े कलाकार भी बेताब रहते हैं।

इस फिल्म से मिली पहचान

बी टाउन के मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने साल 1996 में ‘खामोशी- द म्यूजिकल’ से अपने फिल्ममेकिंग करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद भंसाली ने ‘देवदास’,’बाजीराव मस्तानी’,’गंगूबाई काठियावाड़ी’,’हम दिल दे चुके सनम’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाकर हिंदी सिनेमा में इतिहास रच दिया।

इन अवॉर्डस् से नवाजा गया

अब तक के अपने हिंदी सिनेमा के करियर के दौरान भंसाली ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, जिसके बाद भंसाली ने कई सारे फिल्मफेयर अवॉर्ड्स और नेशनल अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं। आपको बता दें कि साल 2015 में संजय लीला भंसाली को पद्मश्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

चॉल में गुजारा बचपन (Sanjay Leela Bhansali)

आज संजय लीला भंसाली हिंदी सिनेमा का बड़ा नाम है, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था। भंसाली ने अपना बचपन गरीबी में गुजारा है। बहुत कम लोग ही संजय लीला भंसाली के बारे में ये बात पता होगी, दरअसल, भंसाली ने अपना बचपन परिवार के साथ मुंबई के एक चॉल में बिताया है। इस बात का खुलासा खुद संजय लीला भंसाली ने सीमी ग्रेवाल के शो पर किया था।

ऐसे करते थे गुजारा (Sanjay Leela Bhansali)

अपनी जीवन के उतार चढ़ाव के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर ने बताया कि उन्होंने गरीबी बहुत नजदीक से देखी है। वे परिवार के साथ मुंबई के एक चॉल में रहते थे। उस वक्त घर का खर्चा उनकी मां चलाती थीं। भंसाली ने बताया कि उस वक्त उनकी मां सिलाई का काम करती थीं, और भंसाली साड़ियों में फॉल लगाया करते थे। इन्हीं से कमाए गए पैसों से भंसाली के घर का खर्चा चलता था।

आपको बता दें कि संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी के साथ भंसाली अब ओटीटी प्लैटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here