Samsung स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, कंपनी ने एंड्रॉयड 13 किया जारी, पढ़ें

0
178
android 13
Samsung android 13_PRIME NEWS

सैमसंग पहले ही Android 13 में कई डिवाइस अपडेट कर चुका है। Samsung ने अपने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एंड्रॉयड 13 का अपडेट One UI 5.0 के नाम से जारी करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही नए अपडेट में यूजर्स को Voice Foucs Fearture मिल रहा है। कंपनी ने नए अपडेट को  Galaxy A33 5G, Galaxy A53 5G और Galaxy A73 5G स्मार्टफोन के यूजर्स को देना शुरू भी कर दिया है। कंपनी ने अपनी Sसीरीज और Z सीरीज के स्मार्टफोन के लिए पहले ही android 13 लोगों के बीच ले आया है।

कंपनी के अनुसार इस फीचर से यूजर्स को पहले से काफी बेहतर और Noise Free Calling का अनुभव मिल सकेगा। इस फीचर से यूजर शोर के दौरान भी आराम से फोन पर बात कर सकेगा। बड़ी बात यह भी है कि वॉयस फोकस मोड का फीचर वॉट्सऐप, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स, गूगल मीट और जूम पर भी वीडियो कॉल के दौरान मिलेगा।

Samsung नए वन यूआई 5.0 के अपडेट से यूजर्स को पैटर्न, डिजाइन और रंगों की एक पूरी रेंज के साथ बैकग्राउंड इमेज सेट करने की

सैमसंग नए वन यूआई 5.0 के अपडेट से यूजर्स को पैटर्न, डिजाइन और रंगों की एक पूरी रेंज के साथ बैकग्राउंड इमेज सेट करने की परमिशन मिल सकेगी। इस फोन में नया ‘सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी डैशबोर्ड’ यूजर्स को कैमरा, माइक्रोफोन और लोकेशन सेटिंग्स की जानकारी लेने वाली ऐप्स के बारे में भी जानकारी देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here