Royal Enfield Meteor 350 भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या हैं कीमत और फीचर्स

रॉयल एनफील्ड ने आखिरकार भारत में Meteor 350 लॉन्च कर दी है। इस बाइक को 3 वेरियंट में लॉन्च किया गया है।

0
1644
Royal Enfield Meteor 350
भारत में लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड Meteor 350, जानें क्या हैं कीमत और फीचर्स

New Delhi: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के फेन्स के लिए कंपनी लंबे इंतजार के बाद इस दिवाली में एक खुशखबरी लेकर आई है। आखिरकार कंपनी ने भारत में Meteor 350 लॉन्च कर दी (Royal Enfield Meteor 350) है। इस बाइक को 3 वेरियंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें Fireball की कीमत 1,75,825 रुपये है। वहीं स्टेलर वेरियंट की कीमत 1,81,342 रुपये है। वहीं सुपरनोवा की कीमत 1,90,536 रुपये रखी गई है।

महिंद्रा थार भारत में लॉन्च, जानिए दमदार फीचर्स के बारे में…

शुक्रवार को हुए एक वर्चुअल लॉन्च इवेंट के दौरान प्राइस की घोषणा की गई। इस बाइक को फायरबॉल येलो, फायरबॉल रेड, स्टेलर ब्लैक, स्टेलर रेड, स्टेलर ब्लू, सुपरनोवा ब्राउन और सुपरनोवा ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा 15 से ज्यादा फ्यूल टैंक कलर ऑप्शन में भी बाइक (Royal Enfield Meteor 350) को खरीदा जा सकता है। इस बाइक का मुकाबला Honda H’Ness CB350 और Jawa twins से किया जा रहा है।

रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 में LED DRL, LED टेल लाइट, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एनालोग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर के लिए एलसीडी डिस्प्ले, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज, सर्विस इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।  खास बात ये है कि मीटियर 350 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है। जिससे आप रॉयल एनफील्ड ऐप की मदद से अपने फोन से कनेक्ट और कंट्रोल कर सकते हैं।

Honda ला रहा पावरफुल क्रूजर बाइक Rebel 1100, भूल जाएंगे बुलेट

मीटियर 350 के पावर परफॉर्मेंस

इस बाइक में BS6 कंप्लायंट 349 सीसी, 4-स्ट्रोक का एयर कुल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है। इसके इंजन की अधिकतम पावर 20.4 PS है और 27 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसमें इलेक्ट्रिक फ्यूल इंजेक्शन (EFI) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

गैजेट और टेक से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Gadgets News in Hindi


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here