Redmi Note का आया न्यू फोन, जानें कब होगा लॉन्च

न्यू ईयर आते ही न्यू Redmi Note 9 t 5 G लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन को 8 जनवरी को लॉन्च किया जा रहा है।

0
1466
Redmi Note 9 t 5 G
न्यू ईयर आते ही न्यू Redmi Note 9 t 5 G लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन को 8 जनवरी को लॉन्च किया जा रहा है।

New Delhi: न्यू ईयर आते ही न्यू (Redmi Note 9 t 5 G) लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन को 8 जनवरी को लॉन्च किया जा रहा है। ये स्मार्टफोन चीन में पिछले महीने लॉन्च हुए Redmi Note 9 PRO 5 G का ग्लोबल वेरियंट होगा। रेडमी नोट 9 टी 5 जी को 8 जनवरी को भारतीय समय के मुताबिक रात 1:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन (Redmi Note 9 t 5 G) की कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द इसकी कीमत के बारे में बताएगी। 

अलीबाबा कंपनी के मालिक को चीन सरकार पर सवाल उठाना पड़ा भारी

पिछले साल दिसंबर में (Redmi 9 Power) को लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपये है। Redmi 9 Power में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। साथ ही फोन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm Snapdragon 662 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

बता दें रेडमी नोट 9 टी 5 जी (Redmi Note 9 t 5 G) फोन में 48 mp का प्राइमरी कैमरा और 8 mp का वाइड एंगल कैमरा दिया जा रहा है। इस फोन में एक डेप्थ और माइक्रो सेंसर दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन में 5000 mAh बैटरी के साथ 22. 5 w फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया जा रहा है। इसके साथ यह एंड्रॉइड 10 पर आधारित miui 12 के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। 6. 53 इंच का एलसीडी डिस्प्ले भी इसमे मौजूद है। 

अगर आपकी गाड़ी नहीं दे रही माइलेज तो अपनाए ये टिप्स

इसका कैमरा है खास-

शाओमी भारत में 5 जी स्मार्टफोन mi 10 i को लॉन्च (Redmi 9 Power) करने जा रही है। रेडमी नोट 9 टी 5 जी को 8 जनवरी लॉन्च किया जा रहा है। इस डेट का खुलासा कंपनी ने ट्विटर पर किया है। शाओमी द्वारा शेयर किए गए ट्वीट में इस स्मार्टफोन का कैमरा डिजाइन सामने आया है। इस फोन के बैक में one plus 7 t की तरह सर्कुलर कैमरा दिया जा रहा है। इसके बैक में तीन कैमरे और LED फ्लैश लाइट दी गई है।

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Business News in Hindi


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here