RCB VS KKR: IPL सीजन का 28वां मैच आज कोलकाता और बैंगलोर के बीच खेला जाएगा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का 28वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शारजाह में खेला जाएगा।

0
981
RCB VS KKR

Dubai: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन का 28वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच (RCB VS KKR) शारजाह में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा। दोनों टीमों का लीग स्टेज में यह 7वां मैच होगा। कोलकाता अपने पिछले 6 मैचों में से 4 जीती और 2 हारी है। वहीं बैंगलोर भी अपने पिछले 6 मैचों में से 4 मैच जीती और 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो (RCB VS KKR) कोलकाता 8 अकों के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं बैंगलोर भी इतने ही अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। दोनों टीमों ने अपने पिछले मैचों में जीत हासिल की है। विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को एकतरफा मुकाबले में हराया था। वहीं कोलकाता ने किंग्स इलेवन पंजाब से जीत हासिल की थी।

सीजन के शुरुआत में आरसीबी का प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं रहा था, लेकिन धीरे-धीरे टीम ने लय हासिल की और वह अब बेहतरीन फॉर्म में है। कप्तान विराट कोहली बीते तीन मैचों में अपनी फॉर्म का प्रदर्शन कर चुके हैं। चेन्नई के खिलाफ उन्होंने नाबाद 90 रन बनाए थे। वहीं केकेआर के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात ये हैं कि टीम के विशेष खिलाड़ी आंद्रे रसल शनिवार को पंजाब के खिलाफ मैच में कैच लेने की कोशिश में चोटिल हो गये।

पॉइंट टेबल की जंग में मुंबई की टीम दिल्ली पर पड़ी भारी, 5 विकेट से जीत दर्ज की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम

विराट कोहली (कप्तान) एरॉन फिंच, देवदत्त पडिकल, अब्राहम डिविलियर्स, जोशुआ फिलिपे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मोहम्मद सिराज, क्रिस मौरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन।

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम

दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फग्र्यूसन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, अली खान, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्देश लाड, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, एम. सिद्धार्थ, निखिल नाइक, क्रिस ग्रीन।


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here