IPL 2020: बैंगलोर के खिलाफ उतरेगी चेन्नई, जानिए आंकड़े क्या कहते हैं

0
910
CSK vs RCB
CSK vs RCB: विजय रथ पर सवार Chennai और Bangalore के बीच होगा मुकाबला, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

Dubai: इमडियन प्रीमियर लीग में अब तक 11 मे से 8 मैच हारने वाली टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) की कोशिश रविवार को रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ जीत हासिल करने की होगी। सीएसके के नाम 11 मैचों में छह प्वॉइंट्स है और टीम अपने तीनों मैचों (RCB vs CSK) को बड़े अंतर से जीत कर प्लेऑफ में पहुंच सकती है। 

पंजाब ने हैदराबाद को दी मात, 12 रन से हराया

इसके लिए दूसरी टीमों के नतीजे भी उसके अनुसार होने चाहिए। आईपीएल की तीन बार की चैम्पियन मौजूदा सीजन में हर डिपार्टमेंट (RCB vs CSK) में अपनी पूरी ताकत झोक रही है। सीएसके ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ युवा रुतुराज गायकवाड़ और नारायण जगदीशन को प्लेइंग में शामिल किया, लेकिन दोनों बल्लेबाज खाता खोले बिना आउट हो गए।

आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs CSK) के बीच अब तक 25 मुकाबले हो चुके हैं। चेन्नई को 15, जबकि बेंगलुरु को 9 में जीत मिली है। इस सीजन में दोनों टीमों के बीच पिछले मुकाबले में आरसीबी ने सीएसके को 37 रनों से हराया था। आरसीबी की कोशिश इस मैच में दो अंक हासिल करने के अलावा नेट रन रेट सुधारने पर होगी। 

प्लेऑफ को ध्यान में रख कर भिड़ेंगे पंजाब-हैदराबाद, किसकी होगी जीत किसकी हार?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु-

विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, एरॉन फिंच, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, मोईन अली, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, पवन नेगी, शिवम दुबे, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, एडम जाम्पा।

चेन्नई सुपर किंग्स

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मुरली विजय, अंबति रायडू, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, लुंगी नगिदी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, एन जगदीशन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, ऋतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा।  

खेल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Sports News in Hindi


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here