Bank Timing Change: ग्राहकों की ‘सुविधा’ के लिए, अब जल्दी बैंक खोलने की ‘व्यवस्था’, ये है नई टाइमिंग

0
479

Bank Timing Change:  देश की आम जनता की सहूलियत को देखते हुए रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, आपके पैसे को सहेज के रखने वाले आपके बैंक में अब आप अपने कामो को और सुचारु रूप से कर पाएंगे।

अब पूर्ण रूप से कोरोना से पहले जिस तरह से बैंको का संचालन हो रहा था, अब उसी व्यवस्था को एक बार फिर से लागू कर दिया गया है।

 बदल गया बैंको का समय 

दरअसल, अब आपको बैंक से जुड़े कामकाज निपटाने के लिए 1 घंटे एक्स्ट्रा समय मिलेगा. आरबीआई ने 18 अप्रैल 2022 से बाजार के कारोबारी समय से लेकर बैंक तक के समय में बदलाव कर दिया है.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 4 दिन बैंक बंद रहने के बाद 18 अप्रैल 2022 यानी सोमवार से बैंकों के खुलने के समय में बदलाव कर दिया गया है. सोमवार यानि आज से बैंक सुबह 9 बजे ही खुल जाएंगे.

कार्ड लेस ATM से ट्रांजैक्शन की सुविधा जल्द

RBI ने बैंक ग्राहकों के लिए ATM से जुड़ा एक नया ऐलान भी किया है. बैंकों में अब कार्ड लेस ATM से ट्रांजैक्शन की सुविधा देने की तैयारी चल रही है. ग्राहक UPI के जरिए बैंकों और ATM से पैसे निकाल सकेंगे.

RBI कार्डलेस यानी बिना कार्ड के इस्तेमाल वाले ट्रांजैक्शन को बढ़ाने के लिए ऐसा करने जा रहा है।. ऐसा करने के लिए UPI के जरिए सभी बैंकों और उनके ATMs से पैसे निकासी की सुविधा दी जाएगी.

पुरानी व्यवस्था फिर से लागू

गौरतलब है कि साल 2020 में कोरोना संक्रमण को देखते हुए आरबीआई ने 7 अप्रैल को बाजार के कारोबार के समय में बदलाव किया था.

कारोबार के समय को आधा घंटा कम करते हुए बाजार का समय सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3.30 बजे तक किया गया था. लेकिन अब स्थितियां सामान्य हो रही है, जिसके बाद अब आरबीआई पुराने टाइम टेबल को फिर से लागू कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here