Priyanka Gandhi ने वाल्मीकि के परिजनों से की मुलाकात, देर रात 11 बजे पहुंचीं आगरा

प्रियंका गांधी Priyanka Gandhi देर रात करीब 11 बजे आगरा पहुंची और अरूण वाल्मीकि के परिजनों से मुलाकात की।

0
392
Priyanka Gandhi
प्रियंका गांधी Priyanka Gandhi देर रात करीब 11 बजे आगरा पहुंची और अरूण वाल्मीकि के परिजनों से मुलाकात की।

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) देर रात करीब 11 बजे आगरा पहुंची और अरुण वाल्मीकि के परिजनों से मुलाकात की। बता दें थाने के मालखाने से नकदी चुराने के आरोपी अरुण वाल्मीकि की मंगलवार को पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। जिसके बाद प्रियंका पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची थी। हालांकि जब वे मिलने पहुंची थी तब पुलिस ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर रोक दी गई थी। 

 

क्या था पूरा मामला ?

दरअसल, आगरा (Agra News) के थाना जगदीशपुरा में मालखाने से 17 अक्टूबर को 25 लाख रुपये गायब हुए थे। इसके बाद पुलिस ने थाने में आने वाले सफाई कर्मी अरुण वाल्मीकि को हिरासत में लिया (Priyanka Gandhi) था। जहां मंगलवार देर रात उसकी तबीयत खराब हुई और मौत हो गई। इस मामले को लेकर मां कमला देवी का कहना है कि पुलिस वालों ने चोरी का आरोप लगाते हुए पूरे परिवार को उठा लिया और उनकी पिटाई की।

सीएम योगी ने क्या कहा ?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रियंका को रोके जाने वाले सवाल पर कहा कि ”कानून व्यवस्था सबसे ऊपर है कानून के साथ खिलवाड़ किसी को नहीं करने दिया जाएगा।” आगरा के जगदीशपुरा थाने के मालखाने से 25 लाख रुपये की चोरी के आरोप में वहां सफाई कर्मचारी के रूप में काम करने वाले अरुण को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी। तलाशी के दौरान अरुण के घर से 15 लाख रुपये बरामद किए गए थे। इस मुद्दे को लेकर 11 पुलिसकर्मियों को अभी तक निलंबित किया गया है।

अरुण ने चोरी करने की बात मान ली थी

पुलिस की माने तो अरुण ने चोरी करने की बात कबूल की थी। इसके बाद पुलिस ने 15 लाख रुपये बरामद किए। बरामदगी के दौरान अरुण की तबीयत बिगड़ गई। इस पर पुलिस और परिजन अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम कराया गया है। 

Also Read: अरुण वाल्मीकि की मौत को लेकर प्रियंका का यूपी सरकार पर वार, देखें ट्वीट कर क्या कहा…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here