प्रयागराज की बेटी फलक का हुआ अंडर-19 महिला टीम में चयन, जानिए कब खेलने जा रही हैं क्रिकेट का वर्ल्ड कप

0
635

Falak Naaz Is Going To Play T-20 : संगम नगरी प्रयागराज की बेटी अब भारतीय क्रिकेट की महिला टीम का हिस्सा बनेगी उसका चयन अंडर 19 महिला टीम में हो गया है। अब वो जनवरी 2023 में साउथ अफ्रीका में होने वाले टी20 महिला विश्वकप में खलेगी। इस बात से उसके माता पिता और उसके कोच बेहद उत्साहित है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने वाली फलक नाज़ तेज़ गेंदबाज़ के साथ अच्छी बल्लेबाज़ भी है। जैसे वो मैदान में अपनी बॉलिंग से विकेट चटकाती है वैसे अपने बल्ले से बॉल को बाउंड्री पार भी भेजती है। नाज़ अब भारतीय क्रिकेट की महिला अंडर 19 टीम में शामिल होने के बाद बेहद खुश है । वो इसका श्रेय अपने माता पिता और कोच के साथ यूपीसीए को देती है जिसने उसको ये मौका दिया। नाज़ के कहना है कि इसको प्रूफ करके दिखाना है और उनका कंपटीशन उनसे ही है और अपनी टीम और अपने देश के लिए जीत कर देश का नाम रोशन करना है।

फलक की मां ज़ीनत बानो गृहणी है, उनका कहना है कि नाज़ का बचपन से क्रिकेट के प्रति रुझान रहा है ,उनका सपना है कि उनकी बेटी और आगे जाए और देश के लिए अच्छा खेले।

फलक के पिता एक निजी स्कूल में प्यून का काम करते है अपना पेट काटकर उन्होंने अपनी बेटी के क्रिकेट खेलने के सपने को पूरा किया। उनके मुताबिक वो बचपन से ही क्रिकेट खेलने के लिए कहती थी और प्रधानमंत्री के उस स्लोगन से प्रेरणा पाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर उन्होंने अपनी बेटी को आगे बढ़ाया। लोगों ने शुरुवात में बहुत ताने भी मारे की बेटी को क्रिकेट खिला रहे है क्योंकि मुस्लिम परिवार में लड़कियां क्रिकेट खेलें तो ये उनके समाज को पसन्द भी नही था उसकी चिंता न करते हुए उन्होंने अपनी बेटी को क्रिकेट खिलाया और आज बेटी देश का नाम रोशन कर रही है। फलक के पिता का सपना है कि ये सीनियर टीम में शामिल होकर देश के लिए वर्ल्ड कप जीते।

फलक के कोच अजय सिंह यादव भी फलक की इस कामयाबी से बेहद खुश है क्योंकि गुरु को सबसे ज्यादा खुशी भी होती है कि उनका शिष्य उनका और देश का नाम रौशन कर रहा है अजय से फलक को बिना फीस लिए क्रिकेट की बारीकियां सिखाई और फलक ने भी खूब मन लगाकर सीखा , आज फलक भारतीय क्रिकेट की महिला 19 टीम में शामिल होकर साउथ अफ्रीका में खेलकर प्रयागराज का नाम रौशन करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here