CM Yogi आज 3.42 लाख लाभार्थियों को देंगे सौगात, जानिए कहां-कहां जाएंगे

सीएम योगी आज एनेक्सी भवन से राज्य के 75 जिलों के 3,42,322 लाभार्थियों को सौगात देने जा रहे है।

0
911
Pradhan Mantri Awas Yojana
सीएम योगी आज एनेक्सी भवन से राज्य के 75 जिलों के 3,42,322 लाभार्थियों को सौगात देने जा रहे है।

Uttar Pradesh: सीएम योगी आज एनेक्सी भवन से राज्य के 75 जिलों के 3,42,322 लाभार्थियों को सौगात देने जा रहे है। पीएम आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत लाभार्थियों के खातों में 2,409 करोड़ रुपये की धनराशि ट्रांसफर की जाएगी। 

धर्मांतरण अध्यादेश मामले पर अब 2 फरवरी को होगी सुनवाई…

इस कार्यक्रम में नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार और गरीबी विभाग के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन और राज्य मंत्री महेश गुप्ता भी मौजूद रहेंगे। सीएम योगी (CM Yogi) आज सुबह 8.30 बजे से गोरखनाथ मंदिर  के तिलक सभागार में शहर के बड़े उद्यमियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के लिए समर्थन की अपील करेंगे।

बता दें बैठक में विश्व हिंदू परिषद (Pradhan Mantri Awas Yojana) के केंद्रीय उपाध्यक्ष और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री चंपत राय, आरएसएस के सह सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार, चंपत राय और दत्तात्रेय होसबोले बुधवार की सुबह 8.30 बजे तक मंदिर पहुंचेंगे। इस बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ रामकथा सुनाने के लिए संत मोरारी बापू का आशीर्वाद लेने कुशीनगर जाएंगे। सीएम सुबह 10.30 बजे हेलीकॉप्टर से कुशीनगर पहुंचेंगे। सीएम के दौरे के मद्देनजर वहां हेलिपैड के साथ सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। 

CM Yogi से मिले सोनू, राम मंदिर के लिए करेंगे योगदान

मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) कुशीनगर से वापस आते समय चौरीचौरा शताब्दी समारोह की समीक्षा के लिए करीब 1 बजे चौरीचौरा पहुंचेंगे। सीएम योगी के आने के मद्देनजर चौरीचौरा में मंगलवार को आनन-फानन हेलीपैड बनाया गया। डीएम, एसएसपी और एसडीएम निरीक्षण कर रहे है। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आवास बनाने के लिए 2.50 लाख रुपये मिलते हैं।

इसमें पहली किस्त के रूप में 50 हजार, दूसरी किस्त में 1.50 लाख और तीसरी किस्त में 50 हजार रुपये मिलते हैं। एनेक्सी भवन सभागार में होने वाले कार्यक्रम में प्रथम और द्वितीय किस्त के 150 लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इन्हें सीएम (CM Yogi) के हाथों योजना का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। 

राज्यों से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें State News in Hindi


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here