ICC टी-20 वर्ल्ड कप इलेवन में शामिल हुईं पूनम यादव, 12वीं खिलाड़ी बनीं शेफाली वर्मा

0
865
Poonam Yadav

ICC टी-20 वर्ल्ड कप इलेवन टीम में ऑस्ट्रेलिया से एलिसा हीली, बेथ मूनी, मेग लेनिंग, जेस जोनासेन और मेगान स्कट को जगह मिली है, वहीं इंग्लैंड से 4 खिलाड़ी शामिल हैं. जबकि, भारत से अकेली लेग स्पिनर पूनम यादव ICC महिला टी-20 वर्ल्ड कप इलेवन में जगह बना सकी हैं. भारत से 12वें स्थान की खिलाड़ी उदीयमान सितारा शेफाली वर्मा हैं…

भारत को फाइनल मात देकर वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के पांच खिलाड़ी आईसीसी टीम में शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को 85 रनों से हराकर पांचवीं बार ये रिकॉर्ड बनाया.

बता दें कि ICC टीम का चयन पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों और कमेंटेटरों की समिति ने किया, इस समिति में इयान बिशप, अंजुम चोपड़ा, लीसा सठालेकर, पत्रकार राफ निकोलसन और आईसीसी प्रतिनिधि होली कोल्विन शामिल थे.

गौरतलब है कि पूनम यादव ने टूर्नामेंट के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया पर मिली जीत में अहम भूमिका निभाई थी, उन्होंने 19 रन खर्च करके चार विकेट लिए थे और बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट लिए…

बात करे आईसीसी टीम में 12वें स्थान पर जगह बनाने वाली 16 वर्ष की उदीयमान सितारा शेफाली वर्मा ने 158.25 की औसत से 163 रन बनाए. हीली और मूनी ने 2018 में बनाया अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए 60 की औसत से मिलकर 352 रन बनाए.

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप की टीम (बल्लेबाजी क्रम ) : एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया), बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया), नेट स्किवेर (इंग्लैंड), हीथर नाइट (इंग्लैंड), मेग लेनिंग (ऑस्ट्रेलिया), लौरा वोल्वाट (दक्षिण अफ्रीका), जेस जोनासेन (ऑस्ट्रेलिया), सोफी एसेलेस्टोन (इंग्लैंड), आन्या श्रुबसोले (इंग्लैंड), मेगान स्कट (ऑस्ट्रेलिया), पूनम यादव (भारत). 12वां खिलाड़ी: शेफाली वर्मा (भारत)…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here