Threat To RSS: ‘RSS’ कार्यालयों को उड़ाने की धमकी देने वाले को किया गया गिरफ्तार, तमिलनाडु का है शख्स

0
293

Threat To RSS: हाल ही में ‘RSS‘ के कई कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसको लेकर संघ के ही एक सदस्य ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी और साथ ही वो तमाम ‘स्क्रीनशॉट्स’ भी साझा किये थे, जिसमे वो धमकी दी गई थी। वही अब उस मामले पर एक बहुत बड़ी अपडेट सामने आई है।

पकड़ा गया आरोपी(Threat On RSS)

जैसे ही पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली वैसे ही तमाम राज्यों की पुलिस काम में लग गई और RSS दफ़्तर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी तमिलनाडु में पकड़ा गया है।

दरअसल, तमिलनाडु के पुदुकोद्दि ज़िले का राज मुहम्मद यूपी एटीएस की जानकारी पर तमिलनाडु पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी। राज मुहम्मद नाम के व्यक्ति ने यूपी में 2 जगहों समेत कुल 6 जगहों पर ब्लास्ट करने की धमकी फोन पर व्हाट्सएप के जरिए भेजी थी ।

क्या है मामला?

दरअसल, उत्तर प्रदेश के लखनऊ और बांदा के नवाबगंज में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस संबंध में लखनऊ के मड़ियांव थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस फिलहाल इसकी जांच में जुटी है.

दरअसल RSS से जुड़े नीलकंठ तिवारी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें वॉट्सऐप पर संघ के कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसमें लखनऊ, बांदा के नवाबगंज और कर्नाटक में चार स्थानों पर स्थित संघ के कार्यालयों का जिक्र है.

 सदस्य नीलकंठ तिवारी को अंतरराष्ट्रीय नंबरों से संदेश हिंदी, अंग्रेजी और कन्नड़ में भेजे गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरएसएस कार्यालय के एक कर्मचारी ने लखनऊ के मड़ियाव थाने में शिकायत देकर बताया कि व्हाट्सएप के जरिए सोमवार आठ बजे कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली.

इसमें लिखा गया, ‘सरस्वती विद्या मंदिर, सेक्टर क्यू, सेक्टर-ए, सेक्टर के, अलीगंज, लखनऊ. वी49आर+जे8जी, नवाबगंज, उत्तर प्रदेश 271304: आपके छह पार्टी कार्यालय पर बमबारी की जाएगी. 8 बजे. हो सके तो विस्फोट को रोक लो.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here