तेल के दामों में भारी गिरावट, दिल्ली में पेट्रोल 2.69 और डीजल 2.33 रुपये

0
1048
संकेतिक चित्र

दिल्ली। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी बुधवार को सातवें दिन भी लगातार दर्ज की गई है। एक लीटर पेट्रोल की कीमत में 2.69 रुपये और डीजल की कीमत में 2.33 रुपये प्रति लीटर की गिरावट आई है। इसके मुताबिक दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 70.29 और डीजल 63.01 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

आपको बता दें कि कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 72.98, 75.99 और 73.02 रुपये है। अगर हम डीजल की बात करें तो इन महानगरों में एक लीटर डीजल के लिए लोगों को कीमत: 65.35, 65.97 और 66.48 रुपये चुकाने होंगे।Image result for दिल्ली: पेट्रोल 2.69 और डीजल 2.33 रुपये हुआ सस्ता,

सातवें दिन लगातार कीमतों में आई गिरावट पर अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा संगठन का मानना है कि 2020 में कच्चे तेल की मांग में कमी आने की वजह से इसकी कीमतों में कमी आ रही है। सऊदी अरब और रूस के बीच ऑयल प्राइस वार छिड़ने से सोमवार को कच्चा तेल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 31 फीसदी तक टूट गई थी। इससे भारत को वित्तीय लाभ हो सकता है, क्योंकि हमारा देश पेट्रोलियम ईंधन के लिए काफी हद तक आयात पर ही निर्भर करता है।Image result for दिल्ली: पेट्रोल 2.69 और डीजल 2.33 रुपये हुआ सस्ता,

आपको बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बादल इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here