64MP कैमरे के साथ OppoK5 लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स और कीमत

लुक्स और डिजाइन के अलावा इसकी खास बात इसका क्वॉड कैमरा सेटअप है,जो 64MP प्राइमरी सेंसर है। भारत में इसकी बुकिंग 17 अक्टूबर से शुरू होगी, लेकिन भारतीय सोशल मीडिया पर यह अभी से काफी ट्रेंड में है।

0
1564
OppoK5 में 64 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है...

नई दिल्ली। गुरुवार को चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo  ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार OppoK5 फोन को चीन में लांच कर दिया है। इसकी पहली झलक सामने आने का बाद से ही यह स्मार्टफोन काफी चर्चा में है।

अपने लुक्स और डिजाइन के अलावा इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसमें दिए गए 64 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर है, जो लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है। हालांकि भारत में इसकी बुकिंग 17 अक्टूबर से शुरू होगी, लेकिन भारतीय सोशल मिडिया पर यह अभी से काफी ट्रेंड में है।

ये भी पढ़े: बेटी को टॉयलेट में कराया था ब्रेस्टफीड, इस बालीवुड अभिनेत्री ने इंटरव्यू में किया जिक्र

अगर हम इसकी फीचर्स की बात करें तो OppoK5,  Oppo का अब तक का सबसे अपडेटेड वर्जन है। डुअल-सिम (नैनो) सपोर्टेबल वाले इस स्मार्टफोन में 6.4-इंच फुल-HD+ (1080×2340 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 8GB रैम के साथ 2.2GHz स्नैपड्रैगन और 730G  प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी 256GB है।

इसके अलावा अगर हम कैमरे की बात करें तो OppoK5  में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 64MP प्राइमरी सेंसर, 8MP सेकेंडरी सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ दो 2MP सेंसर्स दिए गए हैं। फ्रंट कैमरे के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 32MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच और बैक में ग्रेडिएंट पैनल भी दिया गया है।

ये भी पढ़े: कबीर सिंह फिल्म का एक ऐसा सीन जिसने शाहिद कपूर के रोंगटे खड़े कर दिए

Oppo K5 में 3,920mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही यहां 30W VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 का भी सपोर्ट दिया गया है। फास्ट कनेक्टिविटी के लिए इसमें डु्अल-बैंड Wi-Fi, NFC, ब्लूटूथ, 3.5mm ऑडियो जैक और USB टाइप-C पोर्ट मौजूद है। OppoK5 का वजन 182 ग्राम है।

कीमत: अगर फीचर्स को गौर करते हुए हम इसकी कीमत की बात करें तो किफायती रेट पर मार्केट में आ रहा है। जहां Oppo K5 के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत लगभग 18,900 रुपये है, वहीं 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत लगभग 20,900 रुपये तय की गई है। इसके अलावा 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत कंपनी ने लगभग 24,900 रुपये रखी है। यह ब्लू, ग्रीन और वाइट ग्रेडिएंट फिनिशिंग में उपल्बध होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here