भारत में जल्द लॉन्च होगा Oppo A53, जानें कीमत और फीचर्स

Oppo A53 2020 भारत में जल्द होगा लॉन्च, गई है। 15,000 रुपये से कम कीमत में फोन को लॉन्च किए जाने की योजना बनाई जा रही है।

0
1525
Oppo A53 2020
भारत में जल्द लॉन्च होगा Oppo A53, जानें कीमत और फीचर्स

New Delhi: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) जल्द ही अपना नया मॉडल (Oppo A53 2020) भारत में लॉन्च करने जा रहा है। ये फोन 25अगस्त को भारतीय बाज़ार में अपनी जगह बनाएगा। इसकी जानकारी खुद कंपनी द्वारा दी गई है। इसे भारत में 15,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किए जाने की योजना बनाई जा रही है।

फोन को इंडोनेशिया में IDR 2,499,000 (लगभग 12,700 रुपये) में लॉन्च किया गया था, जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। यह इलेक्ट्रिक ब्लैक और फैंसी ब्लू रंग विकल्पों में आता है। और अब ओप्पो ए53 (Oppo A53 2020) को भारत में एक डिज़िटल इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा, जो दोपहर 12:30 बजे YouTube पर लाइवस्ट्रीम होगा।

Xiaomi का मी टीवी स्टिक भारत में हुआ लॉन्च, कुछ ऐसे होंगे फीचर्स

ओप्पो ए53 ऐड्रॉयड 10 के साथ कलरओएस 7.2 (Color0S 7.2) पर चलता है। इसमें 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 (Aspectc Ratio) है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर (Octa-core snapdragon) और 4 जीबी रैम दी गई है। स्मार्टफोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

वहीं कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा (Triple Rear Camera) सेटअप है। फोन में 16 MP मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। सेल्फी और विडियो कॉल के लिए ओप्पो ए52 में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है।

गूगल की सर्विस हुई डाउन, Gmail से लेकर YouTube में आई दिक्कत

इसके अलावा Oppo A53 में 64 जीबी स्टोरीज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग (Fast Charging) सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन के बैक में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here