Online Fraud: Amazon के साथ फ़र्ज़ी आईडी बनाकर करते थे करोड़ो की ठगी, 3 हुए गिरफ्तार

0
675

ऑनलाइन धोखाधड़ी(Online) हो या ऑनलाइन फ्रॉड साइबर क्राइम(Online fraud cyber crime) दोनों ही इंसान को लूट कर जाते है। आज कल साइबर क्राइम के झांसे में हर कोई आ जाता है ज़्यादातर बच्चे या फिर बुर्जुर्ग ही इसका निशाना बनते है। इस धोखाधड़ी के कारण न जाने कितनों को वित्तीय नुक्सान पहुँचता है।
हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमे लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के तीन जालसाजों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने ठगों के पास से 6 मोबाइल, 6 सिम, दो फर्जी आधार कार्ड और दो डेबिट कार्ड बरामद किया है। आरोपियों की पहचान हरियाणा के रहने राजकुमार, अरविंद कुमार और सीताराम के रूप में हुई है।

नोएडा(Noida) के साइबर थाना प्रभारी विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि सुरेन्द्रपाल सिंह नाम के शख्स ने संबंधित थाने में शिकायत करते हुए बताया था कि कुछ लोग फर्जी आईडी बनाकर कंपनी से धोखाधड़ी कर रहे हैं। आरोपियों ने कंपनी को लाखों रुपये का चूना लगा दिया है।

इस तरह करते थे ठगी
पुलिस के पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे वर्चुअल नंबर(Virtual Number) से ओटीपी प्राप्त कर एमेजॉन पर फर्जी नामों से अकाउंट(Account) बना लेते थे। इसके बाद अकाउंट के माध्यम से ऑर्डर प्लेस करते थे। फर्जी पते पर सामान की डिलिवरी होने पर उसे पसंद न आना बताकर रिटर्न की रिक्वेस्ट डालते थे। इसके बाद ऑर्डर कैंसिल हो जाने के बाद डिलिवरी बॉय के साथ मिलकर उत्पाद बदलकर रिटर्न ऑर्डर पिकअप को डन दिखाकर ऑर्डर किए हुए सामान का पैसा वापस अपने फर्जी खातों में कंपनी से ले लेते थे। साइट से धोखाधड़ी करके जो सामान प्राप्त करते थे उसे आरोपियों कम दामों में बेचकर दोहरा लाभ उठाते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here