निर्भया के दोषियों का नया डेथ वारंट जारी, 1 फरवरी को होगी फांसी

निर्भया गैंगरेप केस में पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों का नया डेथ वारंट जारी किया है। अब दोषियों को 1 फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी होगी। इससे पहले आज ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दोषी मुकेश की दया याचिका खारिज कर दी थी।

0
1067

नई दिल्ली: निर्भया गैंगरेप केस में पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों का नया डेथ वारंट जारी किया है। अब दोषियों को 1 फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी होगी। इससे पहले आज ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दोषी मुकेश की दया याचिका खारिज कर दी थी।

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दोषी मुकेश की दया याचिका खारिज कर दी थी। गृहमंत्रालय ने मुकेश की दया याचिका को राष्ट्रपति के पास भेजने के साथ ही इसे खारिज करने की भी सिफारिश की थी।

गौरतलब है कि मुकेश ने पिछले दिनों दया याचिका तिहाड़ जेल प्रशासन के पास भेजी थी। मुकेश की ये याचिका पहले दिल्ली सरकार, फिर उप राज्यपाल और फिर केंद्रीय गृह मंत्रालय भेजी गई थी। उसके पास गृह मंत्रालय ने ये याचिका राष्ट्रपति को भेज दी। अब राष्ट्रपति ने ये दया याचिका खारिज कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here