INDvsNZ: हैमिल्टन वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया

0
1067

हैमिल्टन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन में खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारते को चार विकेट के हरा दिया। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 347 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। लेकिन रॉस टेलर की शतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 11 गेंदें शेष रहते ही इस लक्ष्य को पूरा कर लिया। इस मैच में रॉस टेलर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

बता दें कि हैमिल्टन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 347 रनों का विशाल स्कोर बनाया। भारत की ओर से श्रेयष अय्यर ने शतकीय पारी खेलते हुए 103 रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने 88 और कोहली ने 51 रनों की परी खेली। टिम साउदी ने न्यूजीलैंड की और से 2 विकेट लिए।

वहीं, 347 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने रॉस टेलर की शतकीय पारी की बदौलत 11 गेंदें शेष रहते ही 4 विकेट से इस मैच को जीत लिया। रॉस टेलर ने 84 गेंदों पर 4 छक्के और 10 चौकों की मदद से 109 रनों की नाबाद पारी खेली। इस मैच में कीवी कप्तान टॉम लेथम ने 69, जबकि ओपनर हेनरी निकोलस ने 78 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 2, शमी और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here