कोरोना को लेकर नई गाइडलाइंस जारी, जानें क्या खुलेगा और क्या अब भी रहेगा बंद

देश में कोरोना का कहर पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। केंद्र सरकार अनलॉक (New Unlock Guidelines) के माध्यम से धीरे-धीरे पाबंदियों को खत्म कर रही है।

0
672
New Unlock Guidelines
कोरोना को लेकर नई गाइडलाइंस जारी, जानें क्या खुलेगा और क्या अब भी रहेगा बंद

New Delhi: देश में कोरोना का कहर पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। केंद्र सरकार अनलॉक (New Unlock Guidelines) के माध्यम से धीरे-धीरे पाबंदियों को खत्म कर रही है। इस बीच गृह मंत्रालय ने 1 फरवरी से 28 फरवरी तक के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं। सरकार की तरफ से जारी नई गाइडलाइंस के अनुसार अब सिनेमाघरों में 50 फीसदी की क्षमता से ज्यादा लोग बैठक सकेंगे।

ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद संसद मार्च नहीं करेंगे किसान…लाल किले की घटना पर मांगी माफी

वहीं केंद्र ने स्वीमिंग पूल को सभी के लिए खोलने की इजाजत भी दे दी गई है। यानी स्विमिंग पूल में अब आम लोग भी जा सकेंगे। इसके अलावा गृह मंत्रालय की तरफ से जारी दिशा निर्देश के अनुसार सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में, कन्टेन्मेंट जोन्स के बाहर सभी तरह की गतिविधियों को इजाजत दे दी गई है।

दिल्ली हिंसा मामले में 40 किसान नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज

जाने क्या-क्या मिली रियायतें

अपनी गाइडलाइंस (New Unlock Guidelines) में केंद्र ने यह भी कहा है कि सार्वजनिक समारोह में लोगों की संख्‍या में भी इजाफा किया जा सकता है। इसमें कहा गया है, सामाजिक/धार्मिक/खेल/मनोरंजन/शै‍क्षणिक/सांस्‍कृतिक समारोह में अब तक हाल की क्षमता के अधिकतम 50 फीसदी तक लोगों को शामिल होने की इजाजत थी। बंद हॉल में इसमें अधिकतम 200 लोगों की सीमा तय थी। अब इस मामले में राज्‍य सरकारों को फैसले और SOP जारी करने की इजाजत दी जाएगी।

देश से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें National News in Hindi 


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here