भारत में अब फ्री में देखें Netflix, जानें पूरी डिटेल

नेटफ्लिक्स लेकर आ रहा है अपने फैंस के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन ऑप्शन। जी हां, जिसके चलते आप अनलिमटेड मूवीज और वेब सीरीज बिल्कुल मुफ्त में देख सकेंगे।

0
954
Netflix
अब दोस्तों का Netflix अकाउंट नहीं कर पाएंगे यूज! कंपनी लाई ये नया नियम

New Delhi: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने धीरे-धीरे भारत में अपनी जगह बना ली है। नेटफ्लिक्स के अलावा आजकल ऐमज़ॉन प्राइम, डिज्नी हॉटस्टार और कई चैनल्स ने भी अपने ऐप लांच कर दिए। वहीं दुनियाभर में चल रही महामारी के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म की मांग ज्यादा बढ़ गई है। लोगों ने इस साल लॉकडाउन में घर बैठे इन्हीं (Netflix Free) के जरिए अपनी मनोरंजन किया है।

Whatsapp बदलने जा रहा है अपना ये फीचर, जानें क्या होगा बदलाव?

आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स के सब्सक्रिप्शन के लिए लोगों को सिंगल स्क्रीन के लिए 199 रुपए प्रति महीने खर्च करने पड़ते हैं। जबकि चार स्क्रीन के लिए ये अमाउंट और बढ़ जाता है। यानी अगर एक आईडी से चार लोग लॉग इन करें, तो इसके लिए 499 रुपए खर्च करने पड़ते है। लेकिन अब नेटफ्लिक्स लेकर आ रहा है अपने फैंस के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन (Netflix Free) ऑप्शन। जी हां, जिसके चलते आप अनलिमटेड मूवीज और वेब सीरीज बिल्कुल मुफ्त में देख सकेंगे।

नेटफ्लिक्स के इस ऑफर में आपको दो दिन के लिए हर सुविधा मुफ्त मिलेगी। दरअसल कंपनी ने कहा है कि ये नेटफ्लिक्स स्ट्रीम फेस्ट (Netflix StreamFest) के तहत किया जा रहा है। इस स्ट्रीम फेस्ट के दौरान भारत में कोई भी नेटफ्लिक्स के प्रीमियम कंटेंट देख सकता है। इसके लिए उन्हें पैसे नहीं देने होंगे। हालांकि इसके लिए अपनी ईमेल आईडी या नंबर के जरिए साइन इन-साइन अप करना होगा।

7 दिन बाद अपने आप गायब हो जाएंगे आपके व्हाट्सएप मैसेज, जानें कैसे

आपको बता दें कि साइन अप करने के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड डीटेल्स भी दर्ज नहीं करनी होगी। और यूज़र्स के पास दो दिन तक के लिए उन सभी फ़ीचर्स का ऐक्सेस होगा जो प्रीमियम यूज़र्स को दिए जाते हैं। Netflix StreamFest के तहत फ्री देखने के लिए आप Netflix.com/StreamFest पर जा सकते है।

कंपनी का कहना है कि जो भी लोग स्ट्रीम फेस्ट के दौरान साइन इन करेंगे वो स्टैंडर्ड डेफिनेशन के कंटेंट ही देख पाएंगे। कंपनी ने ये भी कहा है कि नेटफ्लिक्स अकाउंट से स्मार्टफ़ोन, टीवी, आईओएस डिवाइस, गेमिंग कंसोल हर जगह कंटेंट देख सकेंगे। नेटफ्लिक्स का ये फ्री सुविधा 5 दिसंबर 12.01AM से शुरु होगी और 6 दिसंबर रात के 11.59 बजे तक चलेगी।

टेक से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Gadgets News in Hindi


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here