MLC Election 2022: बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, डिप्टी सीएम समेत कई मंत्रिय़ों के नाम शामिल

0
277

बुधवार को विधान परिषद चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने प्रत्य़ाशियों के नाम को घोषित कर दिए हैं. तीन राज्यों में होने वाले MLC चुनाव को लेकर यह नाम घोषित किए गए हैं. महराष्ट्र, बिहार और यूपी में प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. बीजेपी ने यूपी की 9, महाराष्ट्र की 5 और बिहार की 2 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम घोषित किया है. जानकारी के लिए बता दे कि, 9 जून नामांकन की आखिरी तारीख है.

20 जून को घोषित होंगे परिणाम

तीनों राज्यों में विधान परिषद MLC के द्विवार्षिक चुनाव में 30 सीटों पर 20 जून को मतदान होना है. 9 जून नामांकन की आखिरी तारीख है. जिसको लेकर बीजेपी पहले ही अपनी तैयारी कर चुकी है. 20 जून को ही परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.

यूपी में बीजेपी के प्रत्याशी

बता दे कि, बीजेपी ने 9 उम्मीदवार यूपी में घोषित किए हैं. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, भूपेन्द्र सिंह, नरेंद्र कश्यप समेत कई मंत्रियों को विधान परिषद का उम्मीदवार बनाया हैं. दयाशंकर मिश्रा दयालु, जेपीएस राठौर, जसवंत सैनी, दानिश आजाद अंसारी, बनवारीलाल दोहरे और मुकेश शर्मा के नाम भी लिस्ट में हैं.

महाराष्ट्र और बिहार में प्रत्याशी घोषित

महाराष्ट्र में बीजेपी ने प्रवीण यशवंत दारेकर, राम शंकर शिंदे, श्रीकांत भारतीय, उमा गिरीश खापरे, प्रसाद मिनेश लाड को MLC चुनाव में प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा बिहार से हरि साहनी और अनिल शर्मा को टिकट दिया गया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here