Sports Desk: मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2021 के 9वें मैच में सनराइजर्स हैदरबाद सीजन का अपना तीसरा मुकाबला हार (MI vs SRH) गई। मुंबई ने हैदराबाद को 13 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी मुंबईकी टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 150 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम 19.4 ओवरों में 137 रन ही बना पाई।

चेन्नई पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंची, पंजाब को 6 विकेट से हराया

हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम जॉनी बेयरस्टो और वॉर्नर की बल्लेबाजी से मजबूती के साथ लक्ष्य की तरफ बढ़ रही थी। ऐसा लग रहा था कि हैदराबाद (MI vs SRH) इस स्कोर को आसानी से हासिल कर लेगा, लेकिन ओपनर जॉनी बेयरस्टो हिट विकेट आउट हो गए और वॉर्नर के आउट होने के बाद टीम का कोई भी बल्लेबाज सही तरह टिक नहीं पाया।

राजस्थान ने जीता रोमांचक मुकाबला, इस खिलाड़ी ने किया कमाल

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की बात करें तो रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक ने तूफानी बल्लेबाजी की शुरुआत की। महज 6 ओवर में मुंबई ने अपने 50 रन पूरे कर लिए थे। लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद ये रफ्तार धीमी हो गई। मुंबई ने 15 ओवर में 100 रनों का आंकड़ा पार किया।

खेल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Sports News in Hindi  


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here