बीजेपी के स्टिंग ऑपरेशन पर मनीष सिसोदिया का पलटवार, गिरफ्तार कर लो नही तो माफी मांग लेना

0
204
Arvind Kejriwal And Manish Sisodia
Arvind Kejriwal And Manish Sisodia

AAP VS BJP: दिल्ली में शराब नीति (Liquor Policy) को लेकर आप (AAP) और बीजेपी (BJP) लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं। ये राजनीतिक घमासान खत्म होने का नाम ही ले रहा है। अब बीजेपी ने एक बड़ा आरोप लगाते हुए शराब घोटाले का एक स्टिंग ऑपरेशन (Sting Operation) जारी किया है। इस पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने ट्वीट के जरिए पलटवार किया और बीजेपी को चुनौती दे दी।

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि-, “CBI ने मेरे घर में रेड की, कुछ नहीं मिला। Locker चेक किए वहां पर भी कुछ नहीं मिला। सीबीआई/ईडी ने जांच कर ली, कुछ नहीं मिला। अब बीजेपी स्टिंग ले के आयी है। सीबीआई/ईडी इस स्टिंग की भी जांच कर लें। आरोप सही हों तो मुझे सोमवार तक गिरफ्तार कर लो, नहीं तो सोमवार को पीएम मोदी झूठा स्टिंग करने के लिए मुझसे माफ़ी मांग लें।”

मनीष सिसोदिया के इस ट्वीट को अरविंद केजरीवाल ने रीट्वीट किया और लिखा कि, “वाह मनीष, ऐसी चुनौती केवल सच्चा और साहसी इंसान ही दे सकता है। मुझे यकीन है BJP आपकी चुनौती जरूर कबूल करेगी। पूरे देश को आपकी ईमानदारी पर गर्व है। वो आपके द्वारा किए गए स्कूलों के काम से घबराए हुए हैं, उसे रोकना चाहते हैं, आप अपना काम करते रहो।”

अब यहा देखना काफी दिलचस्प होगा बीजेपी इस ट्वीट का क्या जवाब देती है। और आगे कब तक इन दोनों पार्टी के बीच यह घमासान जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here