लॉकडाउन: CM योगी ने छेड़ी श्रमिकों को रोजगार देने की मुहिम, 11 लाख कामगारों को होगा लाभ

0
1052
CM Yogi Adityanath
सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी, 'AK-47 से जान से मार दूंगा'

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लॉकडाउन लागू होने से देश की बड़ी आबादी प्रभावित है, जिनमें प्रवासी कामगार व श्रमिकों की संख्या काफी अधिक है. ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश लौटने में लगे इन सभी को घर में ही रोजगार देने की मुहिम छेड़ी है। सीएम योगी आदित्यनाथ की योजना सभी को उनकी कार्य क्षमता के अनुसार प्रदेश में ही रोजगार देने की है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने इस कठिन दौर में ‘हर हाथ को काम मिले की नीति’ पर काम कर रही है. शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास पर इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन व अन्य औद्योगिक संस्थाओं के साथ एमओयू किए. जिससे कि 11 लाख 50 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. शुक्रवार को ही नौ लाख श्रमिक और कामगारों को रोजगार की गारंटी मिलेगी.

इंडियन इंड्रस्टीज एसोसियेशन, नरडेको, सीआईआई और यूपी सरकार के बीच नौ लाख 50 हजार कामगारों और श्रमिकों को रोजगार देने पर बड़ा करार हो रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर इस कार्यक्रम में सूक्ष्म, मध्यम तथा लघु उद्योग में काम के बड़े अवसर निकाले गए हैं. यूपी सरकार ने अपने घर वापस लौटे 26 लाख प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने का वादा किया है.

सरकार ये वादा निभा भी रही है. यूपी सरकार हर हाथ रोजगार, हर हाथ काम को लेकर बड़ी कवायद कर रही है. सरकार वापस लौटे कामगारों और श्रमिकों को रोजगार देने की बड़ी तैयारी में है. मुख्यमंत्री ने कहा, सरकार हर हाथ को काम मिले, इस नीति पर काम कर रही है. इसके तहत ही इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सहित अन्य औद्योगिक संस्थाओं के साथ शुक्रवार को एमओयू साइन किया जा रहा है. इससे प्रदेश के नौ लाख लोगों को रोजगार दिलाया जा सकेगा.

उत्तर प्रदेश में प्रवासी कामगार व श्रमिकों को रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार एमओयू पर करेंगे. इसमें रियल एस्टेट में ढाई लाख, इंडस्ट्री असोसिएशन में पांच लाख, लघु उद्योग में दो लाख और सीआईआई में दो लाख लोगों को रोगार देने पर एमओयू साइन होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here