Lakhimpur Kheri Case: Akhilesh ने पीड़ितों से की मुलाकात, बोले- ‘गांवों से भाजपा के झंडे उतर गए हैं’

किसानों की मृत्यु को लेकर सपा के पूर्व मुख्यमंत्री और अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की।

0
678
Lakhimpur kheri case
Lakhimpur Kheri Case: Akhilesh ने पीड़ितों से की मुलाकात, बोले- 'गांवों से भाजपा के झंडे उतर गए हैं'

Akhilesh Yadav Lakhimpur Visit. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खेरी (Lakhimpur Kheri) में हुई किसान हिंसा (Kisan Hinsa) में हुई किसानों की मृत्यु को लेकर सपा के पूर्व मुख्यमंत्री और अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। परिजनों से मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव ने कहा की लखीमपुर में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया ताकि लोग हिंसा के रिकॉर्ड किये हुए वीडियो को शेयर नहीं कर सकें ताकि लोगो तक सच्चाई और असलियत ना पहुंच सके।

अखिलेश यादव ने मुलकात के दौरान ये भी कहा की जब भी कोई पुलिस अधिकारी गृह राज्य मंत्री के खिलाफ जांच करेगा और उनके पास जाएगा तो पहले उसे उन्हें सैल्यूट करना होगा। क्या आप उम्मीद करते हैं कि जो सैल्यूट करेगा वो जांच कर पाएगा। जिन लोगों ने देखा है वो कह रहे हैं कि आशीष मिश्रा इस घटना में शामिल है।

अखिलेश ने किया BJP पर हमला

अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि गांवों से भाजपा के झंडे उतर गए हैं। इस घटना के बाद अब किसानों में एकता पैदा हो गई है। इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि किसानों पर गाड़ी चढ़ा देना ही क्या पीएम मोदी का जिंदा लोकतंत्र है। प्रधानमंत्री मोदी विदेश जाकर कहते हैं कि भारत में जिंदा लोकतंत्र है, लेकिन यहां पर किसानों को कुचला जा रहा है। क्या यही उनका जिंदा लोकतंत्र है।

अखिलेश ने लखीमपुर की तस्वीरों को देखकर किया ट्वीट

अखिलेश ने लखीमपुर की तस्वीरों को साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा, उप्र के शासन-प्रशासन ने लखीमपुर के नामज़द आरोपी को समन भेजने की जो औपचारिक कार्रवाई की है उससे जनाक्रोश और बढ़ गया है। ‘लखीमपुर हत्याकांड’ के बाद जिस तरह पूरे देश, विशेषकर उप्र में किसानों के बीच भावात्मक एकता जन्मी है वो अभूतपूर्व है। गाँवों में भाजपा के झंडे उतर गये हैं।’

 

Also Read: लखीमपुर मामले में SC ने यूपी सरकार से मांगी रिपोर्ट, कहा- कल तक दाखिल करें पूरी डिटेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here