यस बैंक संकट: मुख्य आर्थिक सलाहकार बोले- जमाकर्ताओं को घबराने की जरुरत नहीं

0
961
मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन

दिल्ली। यस बैंक संकट को लेकर मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने शुक्रवार को बैंक के ग्राहकों को आश्वास्त करते हुए कहा कि बैंक के सभी ग्राहकों को मैं ये बताना चाहता हूं कि सभी जमाकर्ताओं के फंड सुरक्षित रहेंगे और इसमें उनको घबराने की जरूरत नहीं हैं।

आपको बता दें कि यस बैंक के संकट के कारण शेयर बाजार में भी इसका असर देखने को मिला है। शेयर बाजार में 14.50 रुपये की गिरावट के साथ 60.65% तक कम हुए। आपको बता दें कि बैंक को आरबीआई निकासी की सीमा 50,000 रुपये तय की गई है।

इस मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भी कहा कि ​​यह पूर्ण नियामक विफलता को दर्शाता है। मुझे आश्चर्य है कि क्या यह अंत है या लाइन में और अधिक लोग होंगे। सरकार बिल्कुल चुप रहती है।

राहुल गांधी ने भी अपने ट्वीटर पर यस बैंक संकट पर तंज कसते हुए #नोबैंक कहा है। आपको बता दें कि राहुल गांधी इससे पहले भी अर्थव्यवस्था के मामले पर मोदी सरकार पर निशाना साधा था। यस बैंक के संकट के साथ ही ये राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला और भी तीखा हो गया है।

आपको बता दें कि RBI गवर्नर शक्तिकांत ने कहा कि हमने जो 30 दिन दिए हैं, वह बाहरी सीमा है, आपको RBI की तरफ से यस बैंक को पुनर्जीवित करने के लिए एक योजना बनाने के लिए बहुत तेज कार्रवाई दिखाई देगी।

आपको बता दें की यस बैंक पर छाए आर्थिक संकट के बाद आरबीआई ने निकासी को लेकर नया निर्देश जारी किया है। इतना ही नहीं यस बैंक के संकट की वजह से करोड़ों ग्राहकों की जमा राशि पर अब संकट आ गया है। ग्राहक अब एक महीने में सिर्फ 50 हजार रुपये ही अपने खाते से निकाल सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here