बच्चों की मौत पर मायावती ने प्रियंका पर कसा तंज, गहलोत सरकार को बताया गैर-जिम्मेदार

राजस्थान के कोटा में बच्चों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार पर विपक्ष हमलावर हो गया. मायावती ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को को आड़े हाथों लिया।

0
1059
BSP chief Mayawati

राजस्थान के कोटा में बच्चों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार पर विपक्ष हमलावर हो गया है। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को को आड़े हाथों लिया। BSP से पहले बीजेपी ने भी बच्चों की मौत पर गहलोत सरकार पर पर हमला बोला था।

बता दें कि राजस्थान के कोटा स्थित जेके लोन हॉस्पिटल में हाल ही में 9 बच्चों की मौत हुई है। इससे पहले भी कई बच्चों की मौत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार, एक महीने के अंदर करीब 100 बच्चों की जान जा चुकी है। दरअसल, 23 और 24 दिसंबर को 48 घंटे में सरकारी अस्पताल में 10 बच्चों की मौत हुई थी, जिसके बाद विपक्ष ने गहलोत सरकार को जमकर कोसा था। इस घटना को लेकर ”नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स” की टीम ने कोटा का दौरा किया था।

बच्चों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ने पर बसपा अध्यक्ष मायावती कहा, ‘कांग्रेस शासित राजस्थान के कोटा जिले में हाल ही में लगभग 100 मासूम बच्चों की मौत से मांओं का गोद उजड़ना अति-दुःखद और दर्दनाक है। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत खुद और उनकी सरकार इसके प्रति अब भी उदासीन, असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदार बने हुए हैं, जो अति-निन्दनीय।’

मायावती ने इशारों इशारों से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधा । उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और खासकर महिला महासचिव की इस मामले में चुप्पी साधे रखना बेहद दुःखद है। अच्छा होता कि वो यूपी की तरह उन गरीब पीड़ित मांओं से भी जाकर मिलतीं, जिनकी गोद केवल उनकी पार्टी की सरकार की लापरवाही के कारण उजड़ गई हैं।’

मायावती ने कहा, ‘अगर कांग्रेस की महिला राष्ट्रीय महासचिव राजस्थान के कोटा में जाकर मृतक बच्चों की मांओं से नहीं मिलती हैं, तो यहां अभी तक किसी भी मामले में यूपी पीड़ितों के परिवार से मिलना उनका यह सिर्फ राजनैतिक स्वार्थ और नाटकबाजी ही मानी जाएगी, जिससे यूपी की जनता को सर्तक रहना है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here