Kerala: केरल में नाव पलटने से हुआ बड़ा हादसा, पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख

0
375
Kerala:
Kerala:

Kerala: केरल के मलप्पुरम जिले में तनूर तट के पास एक पर्यटक नाव पलटने से 21 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। पीएम मोदी ने इस घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपए अनुग्रहण राशि देने का ऐलान किया हैं। एनडीआरएफ की टीम की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। मिली जानकारी के मलप्पुरम जिले के तानुर इलाके में थूवलथीरम समुद्र तट के निकट रविवार शाम एक ‘हाउसबोट’ पलट गई. हादसे में जान गवाने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। हाउसबोट में 30 से अधिक लोग सवार थे।

मृतकों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल- वी अब्दुर्रमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना में हुई जनहानि पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। रविवार रात प्रधानमंत्री कार्यालय से एक ट्वीट में कहा गया कि, “केरल के मलप्पुरम में नाव दुर्घटना के कारण जानमाल के नुकसान से पीड़ित। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। PMNRF से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रदान की जाएगी।

केरल के खेल मंत्री वी अब्दुर्रमान, पर्यटन मंत्री पी ए मोहम्मद रियास के साथ बचाव अभियान पर नजर रख रहे हैं। अब्दुर्रहमान ने बताया कि मृतकों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल है जो स्कूल की छुट्टियों के दौरान घूमने आए थे। उन्होंने कहा, ‘‘और लोगों के नौका के नीचे फंसे होने की संभावना है तथा उन्हें बाहर निकाला जाना है। नौका पलट गयी थी। इसकी वजह अभी पता नहीं चली है। पुलिस इसकी जांच करेगी’’ मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने एक बयान जारी कर हादसे में लोगों की मौत पर शोक जताया और मलप्पुरम के जिलाधिकारी को एक समन्वित आपात बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here