जाफराबाद प्रदर्शन पर कपिल मिश्रा का ट्वीट, लिखा- मोदी जी ने सही कहा था

0
1318
भाजपा नेता कपिल मिश्रा

नई दिल्ली। दिल्ली के जाफराबाद में नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के विरोध में महिलाओं ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। इस मामले में अब कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि जाफराबाद में अब स्टेज बनाया जा रहा है। एक और इलाका जहां अब भारत कानून चलना बंद हो गया है।


कपिल मिश्रा ने आगे लिखा कि सही कहा था मोदी जी ने, शाहीन बाग एक प्रयोग था। एक-एक करके सड़कों, गलियों, बाजारों, मुहल्लों को खोने के लिए तैयार रहिए। चुप रहिए, जब तक आपके दरवाजे तक ना आ जाएं, चुप रहिए।
आपको बता दें कि इससे पहले भी कपिल मिश्रा ने जाफराबाद प्रदर्शन को लेकर ट्वीट किया था कि अभी रात को दिल्ली के जाफराबाद की मेन रोड पर भी कब्जा कर लिया गया है। उन्होंने शाहीन बाग पर तंज कसते हुए कहा था कि एक और सड़क बंद। बांटो बिरयानी।

आपको बता दें कि पिछले डेढ़ महीने से जाफराबाद की सड़क पर धरने पर बैठी महिलाएं शनिवार देर रात जाफराबाद मुख्य सड़क पर उतर आई हैं। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए एक तरफ से रास्ते को बंद कर दिया है। प्रदर्शनकारी महिलाएं जाफराबाद मेट्रो स्टेशन परिसर में जमी हैं। प्रदर्शन के कारण दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने जाफराबाद मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया है। सुरक्षा के मद्देनजर मेट्रो स्टेशन में भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here