US ने हटाया Johnson & Johnson की वैक्सीन पर बैन

जॉनसन एंड जॉनसन की कोविड वैक्सीन पर रोक लगा दी गई है। इस वैक्सीन का इस्तेमाल दोबारा कर सकते है।

0
576
Johnson & Johnson Vaccine
जॉनसन एंड जॉनसन की कोविड वैक्सीन पर रोक लगा दी गई है। इस वैक्सीन का इस्तेमाल दोबारा कर सकते है।

America: जॉनसन एंड जॉनसन की कोविड वैक्सीन (Johnson & Johnson Vaccine) पर रोक लगा दी गई है। हेल्थ रेगुलेटर्स ने कह दिया है कि इस वैक्सीन का इस्तेमाल दोबारा कर सकते है। जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन पर 11 दिन पहले ब्लड क्लॉट का खतरा बढ़ाने की वजह से रोक (Johnson & Johnson Vaccine) लगाई गई थी। 

आज ‘बुक डे’, जानिए क्यों मनाया जाता है ‘विश्व पुस्तक दिवस’

क्लॉटिंग केस का डाटा सार्वजनिक

बता दें सरकार ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) से संबंधित आंकड़ा बताते हुए कहा कि करीब 80 लाख लोगों में सिर्फ 15 में रक्त के थक्के जमने की जानकारी मिली थी, ‘वैक्सीन का सिंगल शॉट लेने वाले जिन यूजर्स में खून जमने की शिकायक आई उनमें से सभी महिलाएं थीं, जिनकी उम्र 50 से कम थी। इनमें तीन की मौत हो गई, और सात का अस्पताल में इलाज चल रहा है।’ 

‘ट्रिपल म्यूटेंट’ की एंट्री ने देश की बढ़ाई टेंशन, तीन राज्यों में मिले मामले

आज से दी जा सकती है वैक्सीन

अधिकरियों का कहना है कि ये फिर से आज से शुरु की जा सकती है। जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन (Johnson & Johnson Vaccine) लोगों को दी जा सकेगी। वैक्सीन के साथ एक नई फैक्टशीट दी जाएगी, जिसमें लोगों को ब्लड क्लॉट के खतरे के बारे में बताया जाएगा। दरअसल, अमेरिका में 68 लाख से ज्यादा खुराक दी गई है, जिनमें से ज्यादातर में किसी तरह की दिक्कत नहीं देखी गई है। 

दुनिया से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें World News In hindi 


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here