एलन मस्क के किस सौदे पर जेफ बेजोस ने कसा तंज, क्यों आई चीन में अपना हित साधने की बात ?

0
516

हाल ही में टेस्ला (Tesla) और स्पेस-एक्स (Space-X) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) को खरीद लिया। एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा द्विटर (Twitter) के खरीदे जाने के बाद अमेजन के मालिक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने एलन मस्क (Elon Musk) पर इशारों-इशारों में तंज कसा है।

कुछ वक्त पहले एलन मस्क ने ट्विटर (Twitter) की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी खरीदी थी लेकिन हाल ही में एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर को खरीद लिया। इसपर तंज कसते हुए जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने न्यूयॉर्क टाइम्स के एक रिपोर्टर के ट्वीट का हवाला देते हुए मस्क के चीन से कारोबारी संबंधों पर सवाल उठाए हैं। हालांकि बेजोस ने सीधे तौर पर कोई भी टिप्पणी नहीं की।

जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा,”बड़ा दिलचस्प सवाल है। क्या चीन सरकार की सार्वजनिक छवि को फायदा होगा? चीन की बैटरी कंपनियां टेस्ला की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की प्रमुख बैटरी सप्लायर हैं। 2009 के बाद चीन ने अपने यहां ट्विटर को बैन कर दिया था। उस वक्त इस प्लेटफॉर्म पर चीन सरकार की कोई बढ़त नहीं थी। क्या इस स्थिति में अब बदलाव हो सकता है?”

बेजोस ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “मेरा अपना जवाब शायद नहीं है। दरअसल यह जवाब ट्विटर पर सेंसर की तुलना में चीन में टेस्ला के लिए पैदा होने वाली जटिल स्थितियों पर निर्भर करेगा। हालांकि यह वक्त बताएगा क्योंकि मस्क इस तरह की जटलिताओं से जूझने में काफी अच्छे हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here