New Delhi: देशभर में बढ़ रहे कोरोना के मामले के बीच आईपीएल 2021 (IPL 2021) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने रविवार को ये कंफर्म किया कि आईपीएल 2021 के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। यानी सब कुछ तय कार्यक्रम के मुताबिक ही होगा। दरअसल कोरोना का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में फैल रहा है। ऐसे में राज्य सरकार ने सोमवार से सप्ताहांत लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है।

इंग्लैंड के खिलाड़ी करते है महिलाओं का डियोट्रेंट इस्तेमाल, इस खिलाड़ी ने किया खुलासा

महाराष्ट्र में शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा इसके अलावा बाकी दिनों में यानी सोमवार से शुक्रवार तक रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू होगा। जिसे देखते हुए मुंबई में होने वाले आईपीएल के मैचों (IPL 2021) को लेकर हो रहे सवालों पर सौरव गांगुली ने बयान दिया हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल से ही होगा।

Delhi Capitals को लगा तगड़ा झटका, ये खिलाड़ी IPL 2021 से हुए बाहर

सौरव गांगुली ने कहा ”मुंबई में आईपीएल के मैचों का आयोजन होगा। एक बार आप बायो बबल में हैं तो फिर कोई फर्क नहीं पड़ता। यूएई में भी पिछले साल ऐसे मामले सामने आए थे। लेकिन सब कुछ ठीक रहा और हम टूर्नामेंट का सफल आयोजन करने में कामयाब रहे।” बता दें कि मुंबई में आईपीएल के मैचों का आयोजन 10 से 24 अप्रैल से बीच होगा।

खेल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Sports News in Hindi  


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here