International News:अलगाववादी पन्नू की हत्या के आरोप में सजा काट रहे निखिल के परिवार ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

0
275
Pannu's murdrer Nikhil's Gupta, file photo.

International News :अमेरिका में बसे सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या के लिए भारत सरकार के एक अधिकारी के साथ मिलकर भाड़े का हत्यारा बुलाने और साजिश रचने के मामले में चेक सरकार ने भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है और भारत सरकार के अधिकारी की पहचान को फिलहाल गुप्त रखा गया है। हालांकि अभी तक निखिल पर ये आरोप साबित नहीं हो पाया है। लेकिन वहां की कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने पर उन्हे कम से कम 20 साल की कैद की सजा सुनाई जाएगी।

अब निखिल के परिवार ने भारत के सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। निखिल के परिवार ने सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है। निखिल के परिवार ने सुप्रीम कोर्ट में ये दावा किया है की उन्हें प्राग में अवैध रूप से हिरासत में रखा गया है और वहां उनके जीवन को खतरा है। अमेरिकी सरकार ने चेक सरकार से निखिल को प्रत्यर्पित करने की मांग की है।

भारतीय-अमेरिकी सांसद का कहना है की अगर वे इस मामले में हस्तक्षेप करते है तो इससे “दोनों देशों के संबंधों को ‘गंभीर नुकसान’ हो सकता है। अमेरिका सरकार के प्रॉसीक्यूटरों का कहना है की भारत सरकार के कर्मचारी जिसे वहां की सरकार ने सीसी-1 कोड नाम दिया है । उन्होंने निखिल को हत्या की योजना बनाने को कहा था। जिसके लिए सीसी-1 ने उनसे वादा किया था की भारत में उनके खिलाफ जो भी आपराधिक मामले दर्ज है। वो उन सब को खत्म करने में उनकी मदद भी करेगें।

अमेरिकी प्रॉसीक्यूटरों ने कहा ये

अमेरिकी सरकार के प्रॉसीक्यूटरों का कहना है की “सीसी-1 ने सौदा तय किया जिसे कथित तौर पर निखिल गुप्ता जिसे ‘अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर’ का लेबल दिया गया ने तय करवाया। इस सौदे के लिए अंडरकवर अधिकारी को हत्या के लिए 1,00,000 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करना था”।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने दी ये प्रतिक्रिया

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा की “भारत ऐसे इनपुट को गंभीरता से लेता है क्योंकि वे हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा हितों पर भी प्रभाव डालते हैं और संबंधित विभाग पहले से ही इस मुद्दे की जांच कर रहे हैं” सरकार ने ये भी कहा की, एक उच्चस्तरीय जांच समिति गठित कर दी गई है। पिछले हफ्ते व्हाइट हाउस ने भारत से साजिश में शामिल लोगों को जवाबदेह ठहराने की मांग की थी, और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा था कि उनकी सरकार जांच के ‘परिणामों की प्रतीक्षा कर रही’ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here