Ind vs SA 2nd Test Match: कोहली वांडरर्स टेस्ट से हुए बाहर, भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका

0
478
IND vs SA 2nd Test Match
Ind vs SA 2nd Test Match: कोहली वांडरर्स टेस्ट से हुए बाहर, भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”यह खबर सुनें”]

Ind vs SA 2nd Test Match: भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच आज दूसरा टेस्ट मैच है और इसी के चलते टीम इंडिया को बड़ा झटका भी लगा है। इसी दौरान एक बड़ी खबर सामने आयी जहां भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली नहीं खेल रहे है। इस खबर सुनते ही टीम भारत को बड़ा झटका लगा है।

बता दें की विराट कोहली जगह केएल राहुल (KL Rahul) कप्तानी कर रहे हैं और कप्तानी के तौर पर मैच का टॉस भी जीत लिया।

केएल राहुल 34वें खिलाड़ी है

बता दें की वो भारत की तरफ से कप्तानी करने वाले 34वें खिलाड़ी हैं. केएल राहुल 1990 में मोहम्मद अजहरुद्दीन के बाद पहले भारतीय कप्तान हैं, जिन्होंने सीमित ओवर क्रिकेट में टीम की कमान संभालने से पहले ही टेस्ट में नेतृत्व किया है.

क्यों नहीं खेलेंगे विराट कोहली ?

विराट कोहली इस टेटस मैच में नहीं खेल रहे है। इसके पीछे केएल राहुल ने इसका कारण बताया है। केएल राहुल ने बताया की विराट कोहली को पीठ में दर्द है और इसी वजह से वो नहीं खेल रहे हैं. वहीं, कप्तानी का मौका मिलने पर उन्होंने कहा की “हर भारतीय खिलाड़ी का सपना होता है कि वो देश की कप्तानी करे. मैं इस मौके को लेकर उत्साहित हूं. हमारी कोशिश होगी कि हम स्कोरबोर्ड पर रन लगाएं और विपक्षी टीम को दबाव में लाएं”. विराट की जगह इस टेस्ट में हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) खेल रहे हैं.

दोनों टीमें (Playing XI) :

भारत: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

सा. अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, तेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को जेन्सन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

केएल राहुल वनडे सीरीज में भी संभालेंगे कमान

केएल राहुल के लिए बीते 3 साल उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं. उन्होंने निलंबन से कप्तानी तक का सफर तय किया है. केएल राहुल चोटिल रोहित शर्मा की जगह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी टीम की कमान संभालेंगे. बीसीसीआई के इस फैसले से यह साफ है कि वो केएल राहुल को भविष्य का कप्तान बनाने में लगे हैं.

कैसा रहा केएल राहुल का सफर

बता दें की भारतीय टीम से अंदर-बाहर होते रहे राहुल के करियर का सबसे अहम मोड़ जनवरी 2019 में आया था. तब उन्हें चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के दौरान महिलाओं के प्रति कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही सस्पेंड कर दिया गया था. इसके बाद राहुल को स्वदेश लौटना पड़ा था. राहुल ने बाद में स्वीकार किया था कि 2019 में हुई इस घटना ने क्रिकेट को लेकर उनका नजरिया पूरी तरह बदल दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here