IND VS PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को कड़ा मुकाबला, जानिए शेड्यूल

0
854
INDIA VS PAKISTAN
INDIA VS PAKISTAN ASIA CUP WILL BE PLAYED ON 02 SEPTEMBER

IND VS PAK: एशिया कप मुकाबले में भारत पाक के बिच पहला मैच 2 सितंबर को खेला जाएग जो कि श्रीलंका के कैंडी शहर में होगा। रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट आयोजकों को नया शेड्यूल भेजा है। पहला मैच पाकिस्तान 30 अगस्त को मुल्तान शहर में नेपाल के खिलाफ खेलेगा वही आखिरी मैच 17 सितंबर को श्रीलंका के कोलंबो शहर में होगा।

एशिया कप टूर्नामेंट में 6 टीमें होगी शामिल

इस वनडे एशिया कप टूर्नामेंट में 6 टीमें खेल रही हैं। टीम इंडिया नेपाल और पाकिस्तान के साथ ए ग्रुप में है। वही ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं। यदि भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें शुरुआती दौर में अच्छा प्रदर्शन करती हैं तो उन्हें तीन बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलने का मौका मिल सकता है। यदि वे दोनों वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करते रहे तो वे 17 सितंबर को फाइनल मैच में भी खेल सकते हैं। इसलिए भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 और फाइनल सहित तीन मैच हो सकते हैं।

एशियन क्रिकेट काउंसिल और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एशिया कप को दो अलग-अलग देशों में कराने पर सहमत हो गए हैं। कुछ मैच पाकिस्तान और कुछ श्रीलंका में खेले जाएंगे। पीसीबी ने टूर्नामेंट के लिए एसीसी को एक योजना भेजी है और अंतिम कार्यक्रम पर निर्णय लेने से पहले वे कुछ और बदलाव करेंगे।

वही पाकिस्तान के सभी मैच लाहौर में खेले जाने थे लेकिन नए अध्यक्ष ने कुछ मैच मुल्तान में भी कराने का फैसला किया। पहला मैच मुल्तान में और तीन मैच लाहौर में होंगे। टूर्नामेंट में सुपर-4 का एक मैच भी होगा। वही 3 सितंबर को बांग्लादेश अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा और 5 सितंबर को श्रीलंका अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा। ये मैच लाहौर में होंगे। फिर 6 सितंबर को एक और अहम मैच होगा जिसे सुपर-4 स्टेज मैच कहा जाएगा और वह भी लाहौर में होगा।

वनडे एशिया कप के मैच दोपहर 1:30 बजे से होंगे शुरू 

वनडे एशिया कप के मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे। इसमें 6 टीमें खेलेंगी और फाइनल समेत कुल 13 मैच होंगे। श्रीलंका में 9 और पाकिस्तान में 4 मैच खेले जाएंगे। सभी मैच शाम को खेले जाएंगे. पाकिस्तान में मैच दोपहर 1:00 बजे शुरू होंगे जबकि श्रीलंका में दोपहर 1:30 बजे शुरू होंगे। भारत और श्रीलंका के लिए समय एक ही है। एशिया कप 31 अगस्त को शुरू होने वाला था लेकिन अब यह 30 अगस्त को शुरू होगा। टूर्नामेंट में 6 टीमें खेलेंगी और उन्हें 2 ग्रुप में बांटा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here