IND vs ENG: लखनऊ में इंग्लैंड और भारत के बीच मुकाबला आज, वर्ल्ड कप में इस टीम का पलड़ा भारी

0
982

IND vs ENG: क्रिकेट विश्व कप का 29 वा मुकाबला रविवार यानी आज को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दे की यह मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाना है। जहाँ दोनों ही टीमें जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम ने 5 मैच खेले है, जिसमे से केवल एक ही मुकाबला वह जीत सकी है। जबकि चार मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

वहीं टीम इंडिया अपने विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगी। टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में जबरदस्त फॉर्म में चल रही है। अभी तक खेले गए चारों मैच टीम इंडिया ने जीते है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने अब तक ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हरा चुकी है। वहीं इंग्लैंड की टीम केवल बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल कर सकी है। आंकड़ों को देखा जाए तो भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।

अब ये देखना दिलचस्प होगा की इंग्लैंड रविवार को होने वाले मैच में कितनी टक्कर दे पाएगी। वहीं टीम अपने विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगी।वहीं इंग्लैंड अपने फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहेगी। क्रिकेट मैच के चलते पुलिस ने बढ़ाई स्टेडियम की सुरक्षा।600 पुलिसकर्मी अतिरिक्त किए गए तैनात है.

भारत और इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।

इंग्लैंड : जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here