IND Vs ENG: भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, 55 हजार से ज्यादा स्टाइपेंड

0
368

IND Vs ENG:  भारत ने यहां हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में 436 रन का स्कोर बनाया है। मेजबान टीम ने इस तरह पहली पारी के आधार पर 190 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 246 रन का स्कोर बनाया था। भारत की पहली पारी में तीन बल्लेबाज शतक की दहलीज तक पहुंचे लेकिन उनमें से कोई अपनी सेंचुरी पूरी नहीं कर पायाइन तीन बल्लेबाजों में रवींद्र जडेजा, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल शामिल हैं।

भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब उसके तीन बल्लेबाज किसी एक टेस्ट मैच की किसी एक पारी में शतक के करीब पहुंचकर अपनी सेंचुरी पूरी नहीं कर सके। तीन बल्लेबाजों ने बड़ी पारी खेली लेकिन एक भी बल्लेबाज अपने शतक को पूरा नहीं कर सका। तीनों ही बल्लेबाज 80 से 90 रन के स्कोर के बीच आउट हुए. इस तरह भारतीय टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास बन गया।

74 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 80 केएल राहुल ने 123 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और दो छक्के लगाए और 86 रन बनाए जबकि रवींद्र जडेजा ने 180 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की बदौलत 87 रनों की पारी खेली। लेकिन वे तीनों ही अपने शतक से चूक गए।

भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक पारी में 3 बल्लेबाज 80 से 90 के बीच आउट होकर पवेलियन लौटे हैं। ओवलऑल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा 7वीं बार देखने को मिला है जब टेस्ट की एक पारी में तीन बल्लेबाज शतक से चूक गए और 80-90 के बीच आउट हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here