बाइडन के बेटे पर गिरी गाज, इस मामले में चल रही जांच

राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे पर टैक्स चोरी का इलजाम लगा है। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए संघीय एजेंसी ने समन जारी किया है।

0
766
Hunter Biden
राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे पर टैक्स चोरी का इलजाम लगा है। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए संघीय एजेंसी ने समन जारी किया है।

Washington: हाल ही बने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के बेटे पर टैक्स चोरी का इलजाम लगा है। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए संघीय एजेंसी ने समन जारी किया है। संघीय जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि हंटर (Hunter Biden) के खिलाफ जांच में पूछताछ चल रही है और उनको समन भी जारी कर दिया गया है। बता दें न्याय विभाग की यह जांच एक साल पहले से चल रही है। उस समय तक जो बाइडन डेमोक्रेट पार्टी के राष्ट्रपति प्रत्याशी के तौर पर काम करते थे। जांच के बारे में जानकारी पहले अमेरिका के डेलावेयर स्थित अटार्नी कार्यालय से मिली। 

भारत से फिर डरा पाक, LOC पर सेना को किया हाई अलर्ट

हंटर बाइडन (Hunter Biden) ने कहा कि वो मामले को “बहुत गंभीरता” से ले रहे हैं लेकिन उन्हें भरोसा है कि जांच में सामने आ जाएगा कि उन्होंने अपने टैक्स मामलों को “क़ानूनी और सही ढंग” से पूरा किया है। बाइडन-हैरिस की ट्रांसिशन टीम ने कहा है कि नव निर्वाचित राष्ट्रपति को “अपने बेटे पर गर्व है”। डेमोक्रेटिक उम्‍मीदवार बाइडन साल 2013 में बतौर उपराष्ट्रपति भारत आए थे। तब उन्होंने मुंबई में एक भाषण के दौरान अपने भारतीय कनेक्‍शन को बताया था। साल 2015 में उन्‍होंने वाशिंगटन में इंडो-यूएस फोरम की बैठक में फिर इस घटना का जिक्र किया था। 

दुनिया में मौजूद हैं Aliens, इजरायल ने किया दावा

दरअसल, उनके पूर्वजों ने एक भारतीय महिला से शादी की थी, जिसके परिवार के लोग अभी भी वहां हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मुंबई में तब बाइडन सरनेम के पांच लोग थे, जिनके बारे में एक पत्रकार ने उन्हें जानकारी दी थी। तब बाइडन ने यह चुटकी भी ली थी कि वह भारत में भी चुनाव लड़ सकते हैं। जो की आज देखने को मिल रहा है। खास बात यह है कि उपराष्ट्रपति बनी कमला हैरिस (Kamala Harris) भी भारतीय मूल की महिला है। 

दुनिया से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें World News In hindi 


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here